टमाटर की अगेती फसल में समेकितनाशी जीव प्रबंधन के विषय में कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को उद्यानिकी फसल बचाने की सलाह देते कहा है कि नर्सरी के दौरान अच्छी जल निकासी एवं जड़ सडऩ रोग के बचाव के लिए जमीन से 15 से 20 सेमी ऊंची क्यारी बनाकर ही नर्सरी की बुआई करना चाहिए। नर्सरी में ट्राइकोडर्मा बिरडी की 250 ग्राम मात्रा को 3 किलो गोबर की सड़ी हुई बारिक खाद में अच्छी प्रकार मिलाकर 1 सप्ताह के लिए छोड़ दें। बाद में 3 वर्गमीटर की क्यारी में मिट्टी मिला दें।