
सिवनी. जिला मुख्यालय के मध्य बुधवारी बाजार के दुर्गा चौक स्थित सिद्धपीठ माता राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में हनुमान जयंती 16 अप्रैल के अवसर पर 75 फीट ऊंचाई पर विशाल धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सानिध्य में आयोजन होगा।
भगवान शिव की नगरी में सनातन धर्म की पहचान व भारतीय संस्कृति व धर्म का प्रतीक धर्म ध्वजा स्थापना के अवसर पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की अनुमति से आयोजित इस कार्यक्रम में उनके शिष्य प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। माता राजराजेश्वरी धर्मार्थ न्यास ट्रस्ट दुर्गा चौक सिवनी से मिली जानकारी के अनुसार दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के द्वारा 16 जुलाई को शाम 4 बजे 75 फीट ऊंचे स्तंभ में विशाला नामक भव्य पताका फहराई जाएगी।
मंदिर समिति द्वारा बताया गया व कि शास्त्रों के अनुसार धर्मध्वज में पवनपुत्र हनुमान का वास होता है। जे मध्यप्रदेश में पहली बार किसी मंदिर परिसर में धर्म ध्वज का आरोहण किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शत तैयारी के लिए शुक्रवार को बैठक का आयोजन दुर्गा चौक मंदिर परिसर में किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आयोजन को विशाल स्वरूप देने के लिए 16 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 4 बजे ध्वज आरोहण के बाद उपस्थित संत व महात्माओं की उपस्थिति में अविमुक्तेश्वरानंद महाराज धर्मसभा को भी संबोधित करें गे।
कार्यक्रम के अंत में नगर भोजन का आयोजन भी दुर्गा चौक मंदिर समिति द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा सुबुद्धानंद महाराज निज सचिव शंकराचार्य महाराज, स्वामी सदानंद महाराज, आचार्य पंचाग्नि अखाड़ा रामकृष्णानंद, स्वामी प्रज्ञानानंद महाराज, ब्रम्हविद्यानंद महाराज, निर्विकल्प स्वरूप महाराज
व अचलानंद महाराज को भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आमंत्रण समिति द्वारा दिया गया।
Published on:
10 Apr 2022 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
