12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलेआम चल रहा जुआ-सट्टे का अवैध कारोबार

- घंसौर व केदारपुर में सजती है सट्टा की दुकान, जिम्मेदारों को नहीं है खबर

2 min read
Google source verification
patrika

chori

सिवनी. घंसौर जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम तक में जुआ सट्टा अवैध कारोबार का रूख अख्तियार कर रहा है। आदिवासी बाहुल्य विकासखंड घंसौर में इनदिनों यह जोर पकड़ रहा है। खुलेआम चल रहे इस अवैध कारोबार की जिम्मेदारों को कोई खबर नहीं है। नगर क्षेत्र से लेकर ग्राम तक के दुकान व चौक पर पर्ची पर सट्टे लिखे जा रहे हैं, जबकि जंगल क्षेत्र में जुआ के फड़ सज रहे हैं। इसका खुलासा पत्रिका टीम के स्टिंग में हुआ है।
किंदरई थाना क्षेत्र के केदारपुर में एक वृद्ध सट्टा लिखने के काम में लगा है। पत्रिका टीम के पहुंचने के पूर्व एक युवक उसके यहां पहुंचा और उसको पैसे दिए, जिसके बाद उसने उसका नंबर लगाया। इस अवैध कारोबार में सबसे अधिक गरीब आदिवासी समाज के लोग फंसे हैं। मजदूरी कर जैसे-तैसे परिवार पालने वाले लोग सट्टा व जुआ में फंसकर सारी कमाई लूटा रहे हैं। इतना ही नहीं इसमें फंसने के बाद ये लोग कर्ज के बोझ तले दब रहे हैं। घंसौर विकासखंड के क्षेत्र के कुछ चिन्हित चाय-पान की दुकानों पर सट्टा लिखते हुए लोग दिख रहे हैं। इसके अलावा घंसौर नगर में ब्लॉक के नीचे, रेलवे ब्रिज के पास थाने के निकट, मंडला चौराहा आदि जगह पर सट्टे का कारोबार चल रहा है। इस संबंध में किंदरई थाना प्रभारी आरएस उईके ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सट्टा, जुआ नहीं चल रहा है। यदि कहीं सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी घंसौर शंभू सिंह कोकड़े ने बताया कि ब्लॉक के पास कुछ नशेडिय़ों के बैठने की सूचना मिलने पर उनके खिलाफ विगत दिनों कार्रवाई की गई थी। सट्टा, जुआ जैसी स्थिति क्षेत्र में कहीं नहीं है। यदि कोई सट्टा, जुआ आदि में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्र में किसी कीमत पर नहीं चलेगा सट्टा, जुआ
मुझे आप से इसकी जानकारी चली है। इस मामले में संलिप्त लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। क्षेत्र में किसी भी कीमत पर सट्टा व जुआ चलने नहीं दिया जाएगा।
- भावना मरावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस घंसौर