20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL में एमपी के क्रिकेटर ने किया शानदार डेब्यू

मुंबई इंडियंस टीम के लिए सिवनी के अरशद खान ने खेला पहला मैच

2 min read
Google source verification
ipl_1.jpg

सिवनी/गोपालगंज. मध्यप्रदेश का एक और क्रिकेटर फटाफट क्रिकेट के आईपीएल फॉर्मेट में अपनी चमक बिखेर रहा है। इस क्रिकेटर ने बीते दिनों आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम में अपना डेब्यू किया और पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ी। हम बात कर रहे हैं सिवनी जिले के गोपालगंज के रहने वाले अरशद खान की जिन्होंने रविवार को आईपीएल में हुए मुंबई इंडियंस वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के मैच में अपना डेब्यू किया।

डेब्यू मैच में अरशद ने दिखाया दम
सिवनी जिले के गोपालगंज के रहने वाले अरशद खान ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खिलाफ डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ी। अरशद मुंबई इंडियंस के सात विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए और नाबाद रहते हुए 9 गेंद पर 15 रन बनाए। इस दौरान अरशद ने एक शानदार सिक्स भी लगाया। इस दौरान उन्होंने तिलक वर्मा के साथ 17 गेंद में 48 रन की साझेदारी निभाई। गेंदबाजी में भी अरशद ने शानदार प्रदर्शन किया। वे मुंबई इंडियंस की तरफ से अपने स्पेल का दूसरा और टीम के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) के फाफ टू प्लेसिस को आउट किया। 148 रन के स्कोर पर आरसीबी के पहले विकेट के रूप में प्लेसिस आउट को आउट किया।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में वायरल हो रहा मणि वाला सांप, जानें पूरा मामला

अरशद की कामयाबी से हर कोई खुश
गोपालगंज में रहने वाले अरशद खान के पिता अशफाक खान रिटायर्ड शिक्षक हैं। वहीं अरशद के आईपीएल में डेब्यू से पूरा कस्बा गर्व महसूस कर रहा है। लोगों का कहना है कि अरशद ने पूरे सिवनी जिले का नाम रोशन किया है। भले ही मुंबई इंडियंस ये मैच हार गई लेकिन अरशद के डेब्यू और शानदार प्रदर्शन के कारण सिवनी व गोपालगंज में जश्न का माहौल रहा।

देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी