सिवनी. जिले में लगातार दूसरे दिन तेज आंधी व बारिश हुई। शहर में ही तेज बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। पानी भरने से बाशिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसको लेकर उनमें आक्रोश नजर आया।
ग्राम पंचायत छुई के वार्ड क्रमांक नौ निवासी गायत्री शर्मा के मकान की छत आंधी व बारिश में उड़ गई। इसकी सूचना पीडि़त परिवार ने पटवारी और ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को दी, लेकिन मौके पर नहीं पहुंचे।
सूचना मिलने के बाद वार्ड क्रमांक नौ की पंच अंकिता दिनेश दुबे एवं वार्ड क्रमांक आठ की पंच सरोज ठाकुर और पंडित दिनेश व मकरंद विश्वकर्मा ग्रामीणों के साथ पहुंचे। पीडि़त गायत्री के घर का जायजा लिया। राजस्व विभाग से उचित मुआवजा की मांग की।