7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में लगे बोर से वार्ड वासियों की प्यास बुझा रहे हैं जोलदेव

नगर के कई वार्डों में आज भी पानी की समस्या बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
Joladev is extinguish the thirst

घर में लगे बोर से वार्ड वासियों की प्यास बुझा रहे हैं जोलदेव

सिवनी. गर्मी शुरू होने के पहले से ही क्षेत्र के आसपास के जल स्रोतों में गिरावट आ गई। जिससे भीषण जल संकट गांव में ही नहीं बल्के वैनगंगा नदी तट के किनारे बसे छपारा भी भीषण जल संकट से जूझ रहा है। जल संकट से निपटने के लिए पंचायत अपने दावे करती रहती है। लेकिन हकीकत तो यह है कि नगर के कई वार्डों में आज भी पानी की समस्या बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर वन विभाग कार्यालय के सामने स्थित रहने वाले पंकज जोलदेव अपने घर में लगे बोर से डूंगरिया वार्ड के निवासियों को घंटों मोटर पंप चला कर मुफ्त में पानी देते हैं। पानी ले जाने के लिए जोलदेव के निवास पर सुबह से ही पानी के डिब्बे और बर्तन लेकर वार्ड वासियों की भीड़ लगी रहती है। कई घंटों तक जोलदेव के घर से पानी ले जाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इतना ही नहीं दैनिक उपयोग के लिए भी पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। जोलदेव का कहना है। प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है। जहां एक और नगर में पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन मेरे घर में लगे बोर में पानी आ रहा है। तो मैं लोगों की निस्वार्थ भाव से वार्ड वासियों को पानी मुहैया करा रहा हूं। मेरे लिए सौभाग की बात है पानी पिलाने के लिए मेरे घर के बोर में पर्याप्त पानी निकल रहा है। जिससे मेरे घर में भी पानी का उपयोग हो रहा है। वार्ड वासियों को भी हम पानी मुहैया करा रहे हैं। जोलदेव के इस कार्य की लोगों के द्वारा प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने कहा है कि यदि जिन किसी के पास भी घरों में पानी बोर, कुएं में उनके पर्याप्त है तो वह भी लोगों को पानी देकर पुण्य कमा सकते हैं। पानी जैसी चीज को देने के लिए किसी को मना नहीं करना चाहिए। गर्मी के इस मौसम में हम सबको पानी को बचाते हुए उपयोग करना चाहिए, ताकि सब लोगों की प्यास बुझ सके।