
सिवनी. छपारा राष्ट्रीय राजमार्ग-७ पर सिवनी-जबलपुर के बीच स्थित छपारा बाईपास पर शनिवार की सुबह आसपास के लोगों की दूध लूटने की होड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। उक्त मार्ग पर शुक्रवार की रात एक ट्रक ने दूध के टेंकर को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद टेंकर से दूध बाहर गिरने लगा। सुबह में लोगों ने टेंकर से दूध गिरते देखा तो घर से बर्तन लाकर दूध लूटने लगे।
पुलिस के अनुसार मदर डेरी नागपुर से हरियाणा बल्लबगढ़ दूध से भरा टेंकर जा रहा था। रात को करीब ११ बजे छपारा बार्ईपास पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे टेंकर क्षतिग्रस्त हो गया और दूध गिरने लगा। सुबह में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने टेंकर से दूध गिरते देखा तो आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर बर्तन में दूध भरने लगे। जब इसकी खबर दूसरे गांव के लोगों को लगी तो वहां हुजूम उमड़ पड़ा और दूध लूटने की होड़ मच गई। उधर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मदर डेरी के कर्मचारियों व टेंकर चालक सुनील मिश्रा ने बताया कि टेंकर में करीब १८ हजार लीटर दूध था। इसमें से केवल सात लीटर बचा है, जिसे दूसरे टेंकर से भेजा गया। छपारा पुलिस ने टेंकर चालक की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। टीआई राजन उइके ने इसकी पुष्टि की है।
गांव के युवक ने ही की थी महिला की हत्या
सिवनी. कुरई थाना क्षेत्र के कलबोड़ी के तालाब के पास जंगल में महिला की हुई हत्या उसी के गांव के एक युवन ने किया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला की हत्या करने की बात स्वीकर कर ली है। पुलिस अधीक्षक तरूण नायक शनिवार को कंट्रोल रूम में प्रेस कान्फ्रेंस में इसका खुलासा किए।
उन्होंने कहा कि अरी थाना क्षेत्र के बकोड़ी निवासी मृतिका पुष्पा उइके स्व. पति सौतम सिंह उइके (३८) स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष थी। वह मध्याह्न भोजन संचालित करती थी। १७ मार्च को कलबोड़ी बैंक में पैसा जमा करने गई थी। बैंक से पैसा जमा कर वापस लौट रही थी। उसी समय उसके गांव का मयाराम धुर्वे (३५) रास्ते में मिल गया। उसने उसे मोटरसाइकिल से घर छोडऩे की बात कहकर बैठा लिया। इसके बाद ग्राम बकोड़ी न ले जाकर तालाब के तरफ लेकर चला गया और जंगल में जबरजस्ती करने की कोशिश की। महिला ने इसका विरोध किया और पुलिस से शिकायत करने की बात कही। इस पर आवेश में आकर मयाराम ने महिला के साथ धक्का मुक्की कर उसे अचेत कर दिया और उसके सिर पर पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया तो उसने अपराध कुबुल कर लिया है। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में कुरई थाना प्रभारी केएस मरावी, उनि खेमेंद्र जैतवार, गया प्रसाद, सत्यकुमार, संजय, सुनील, प्रकाश आदि रहे।
Published on:
26 Mar 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
