scriptनई बात सीखने, पुरानी बुरी बातों को भूलने से जीवन में आएगा परिवर्तन | Learning new things, forgetting old bad things will bring change in li | Patrika News
सिवनी

नई बात सीखने, पुरानी बुरी बातों को भूलने से जीवन में आएगा परिवर्तन

आदित्यसागर महाराज का ससंघ सिवनी में चातुर्मास आरम्भ

सिवनीJul 25, 2021 / 08:25 pm

sunil vanderwar

नई बात सीखने, पुरानी बुरी बातों को भूलने से जीवन में आएगा परिवर्तन

नई बात सीखने, पुरानी बुरी बातों को भूलने से जीवन में आएगा परिवर्तन

सिवनी. नगर के बड़े जैन मंदिर में दिगम्बर जैन समाज के आग्रह पर मुनि आदित्य सागर महाराज ससंघ चातुर्मास कर रहे हैं। महाराज ने उपस्थितजनों को कहा कि जो करना है अभी कर लो, जो करो, समझ के करो, वर्षायोग चातुर्मास में जो लोग साधना त्याग तपस्या करते है, तो उन्हें आने वाले समय में उसका प्रतिफल मिलता है, यह संसार में मात्र ढाई दीप मेें गुरूओं के दर्शन होते है, इस ढाई दीप के 15 प्रतिशत भाग में ही साधु होते हैं और उन साधुओं के दर्शन और चातुर्मास का लाभ मिलना सौभाग्य की बात है। गुरूओं का चातुर्मास सौभाग्य से मिलता है, गुरू अपने शिष्यों को चातुर्मास के दौरान स्वाध्याय और धर्म साधना की शिक्षा देते हैं, सिवनी के युवाओं में परिवर्तन दिख रहा है और आने वाले समय में यहां पर परिवर्तन देखने को मिलेगा। यह बात बाहुबली लॉन में दिंगबर जैन समाज द्वारा मुनि आदित्य सागर महाराज के संसघ चातुर्मास के अवसर पर मुनि ने व्यक्त किए।
मुनिश्री आदित्य सागर ने आगे कहा कि चातुर्मास का उद्देश्य इस काल में साधना, आराधना, प्रभावना, शांति, एकता, सीखना और सेवा करना है। इस समय नई बात सीखना और पुरानी बुरी बातों को भूलना है, इससे आपके जीवन में परिवर्तन आएगा। इस दौरान अगर आपने एक दिन भी त्याग अथवा साधना की तो यह चातुर्मास सफल हो जाएगा, आप निकट रहें मगर शांति से रहें। आज ओपन परीक्षा डिग्री के लिए हो रही है, इससे ज्ञान प्राप्त नहीं किया जा सकता, हमें ज्ञान के माध्यम से परिणाम कैसे और जीवन में कैसे शांति आएगी इसको लेकर विचार करना है।
शास्त्र भेट करने का अवसर पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, ऊषा स्वदेश जैन, सुनील पेंडारी नागपुर, सरला चौधरी, तरूण जैन, राजा भैया टीकमगढ, डॉ. कृष्ण कुमार, नीरज जैन, नेहा जैन, अमित रायपुर, राजिम सहित छिंदवाडा से आए लोगों ने भी उत्साह दिखाया। इस आयोजन में समाज के अध्यक्ष मिलन बाझल, प्रफुल्ल जैन, सेठ सुनील कुमार, सेठ प्रभात कुमार, विनोद कौशल, अनिल नायक, आनंद जैन, पवन दिवाकर, चंद्रकुमार वैशाखिया, सुनील वैशाखिया, सुमित सिद्धार्थ जैन, यशु दिवाकर, हर्ष दिवाकर, पारस जैन, लालू जैन, दिनेश जैन, विपनेश जैन, अतुल जैन, सजल जैन, रिकू चौधरी, सिकू चौधरी, सुबोध बाझल, चंद्र शेखर आजाद, संजीव वैशाखिया,प्रमोद जैन सहित महिला मंडल की नीलम बाझल, पीयूष कौशल, शक्करबाई जैन, सुशीला बागड़, सुनीता जैन, सोयल बाझल, प्रीति कौशल खुश्बू जैन आदि शामिल हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो