23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनादौन, छपारा में मिले डेंगू मरीज

जनप्रतिनिधि के पुत्र को डेंगू की आशंका

2 min read
Google source verification

image

Santosh Dubey

Sep 04, 2016

patrika

patrika

सिवनी. जिले में स्वाइन फ्लू से ग्रसित एक मरीज वर्षा श्रीवास्तव (30) निवासी गोसाईखमरिया लखनादौन की मौत हो जाने और लखनादौन में अब तक चार डेंगू पॉजीटिव, एक चिकनगुनिया बीमारी से ग्रसित मरीज के मिलने के बाद शनिवार को छपारा के ग्राम बिलक्टा में डेंगू पॉजीटिव का केश सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। वहीं लखनादौन सिवनी के एक जनप्रतिनिधि के पुत्र को बीमारी हालत में नागपुर ले जाया गया है, जिसकी डेंगू होने की सम्भावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार लखनादौन पहुंचने के आदेश दे दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा के ग्राम बिलक्टा गांव में आकांक्षा पिता किशोर कुमार चंद्रवंशी (20) के रक्त परीक्षण के बाद डेंगू पॉजीटिव पाया गया है। लखनादौन और छपारा में लगातार डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया के केश मिलने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन और ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया है। रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य टीम छपारा के ग्राम बिलक्टा पहुंची। घर-घर लार्वा सर्वे, स्प्रे कार्य किया जा रहा है।
शनिवार को गांव के 151 घरों का सर्वे किया गया। 799 कन्टेनरों की जांच में 48 कन्टेनरों और 26 घरों में लार्वा मिला। स्वास्थ्य टीम ने 60 कंटेनरों को खाली कराया। इसके साथ ही गांव में बुखार से नौ लोग पीडि़त मिले।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिवनी व लखनादौन क्षेत्र से संबंध रखने वाले जनप्रतिनिधि के एक पुत्र के डेंगू होने की खबर सामने आ रही है। परिजनों ने पुत्र को उपचार के लिए नागपुर ले गए हैं। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी को खबर लगते ही रविवार को लखनादौन में घर-घर सर्वे, स्प्रे कार्य के लिए टीम भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मलेरिया विभाग व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने किया सर्वे
इसी प्रकार नगर के नगर पालिका व मलेरिया विभाग के संयुक्त कर्मी ने महामाया वार्ड में लार्वा सर्वे किया गया। मलेरिया अधिकारी ने बताया कि नगर के चार वार्डों में महामाया, पृथ्वीराजचौहान, अकबर वार्ड और महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में घर-घर जार लार्वा सर्वे व स्प्रे कार्य किया गया। सर्वे कार्य में जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव, सुपरवाइजर संजय दुबे, सलाहकार प्रज्ञा बागड़े आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image