15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान से रिहा हुआ मध्यप्रदेश का जितेन्द्र अजुर्नवार कल पहुंच सकता है घर

प्रभारी पुलिस अधीक्षक बोले उपचार के बाद आएगा जितेंद्र

2 min read
Google source verification
Madhya Pradesh's Jitendra Aju Arvarnavar

सिवनी. बरघाट निवासी जितेंद्र अर्जुनवार भाई व साथ गए सहायक उप निरीक्षक के साथ विमान द्वारा अमृतसर से गुरुवार की देर रात नईदिल्ली पहुंच गया। वे लोग वहां पर एमपी हाउस में रूके। शुक्रवार को जितेंद्र के उपचार की व्यवस्था कराई गई। नईदिल्ली में उपचार कराने के बाद उसे सिवनी लाया जाएगा। इसकी पुष्टि प्रभारी पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेल ने की है।
बरघाट का जितेंद्रे गुरुवार को पाकिस्तान से रिहा होकर वाघा बार्डर स्थित बीएसएफ कैम्प में पहुंचा। बताया जाता है कि उसको ब्लड कैंसर, टीबी आदि गंभीर बीमारियां हो गई है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य जितेंद्र का भाई भरत उसे लेने नईदिल्ली गया है। प्रतिदिन कमाकर खाने वाले उसके परिवार को इसबीच आर्थिक समस्याएं होने लगी है। ऐसे में उनके लिए गंभीर बीमारियों का उपचार कराया जाना कहां संभव है। उसे बरघाट लाने से पहले नईदिल्ली में उपचार कराए जाने की व्यवस्था की गई है। उम्मीद है कि उपचार के बाद जब वह दो-तीन दिनों स्वस्थ्य हो जाएगा तो सिवनी लाया जाएगा। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नईदिल्ली में उसके उपचार की व्यवस्था करा दी गई है। वहां से वह कैसे और कहां से होकर सिवनी पहुंचेगा अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। उसको गंभीर बीमारी होने की बात बताई जा रही है।

क्रूर व्यवहार की जानकारी पर बरघाट में आक्रोश
पाकिस्तान में जितेंद्र के साथ क्रूर व्यवहार किए जाने और गंभीर बीमारियों की जानकारी के बाद बरघाट के लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। बरघाट के लोगों में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश दिख रहा है। उनका कहना है कि मानसिक रूप से बीमार जितेंद्र के साथ ऐसा व्यहार किया जाना निंदनीय है।

आग को तीन घंटे में किया काबू
सिवनी. तेज हवाओं के असर से नरवाई में भड़की आग बस्ती की तरफ बढऩे लगी। इसी बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे लखनवाड़ा थाना अंतर्गत गांव भंडारपुर के खेतों में घटित हुई। अज्ञात कारणों के चलते गांव भंडारपुर स्थित खेत में नरवाई में आग भड़की तो तेज हवाओं के असर से आसपास के दूसरे खेत भी आग की चपेट में आकर जलने लगे। आग लगने की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके की तरफ पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवाओं के असर से आग बुझ ना सकी। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंचा और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग को काबू में पा लिया गया। नहीं तो भड़कती आग बस्ती के मकानों तक पहुंचती तो बड़ा हादसा घटित जा सकता था।