7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा दलपत शाह की धरोहर को संरक्षित करने पत्रिका ने चलाया अभियान, देखें वीडियो

जीवन के आखिरी सांस तक संरक्षण का लिया संकल्प

2 min read
Google source verification
Magazine launched the campaign

राजा दलपत शाह की धरोहर को संरक्षित करने पत्रिका ने चलाया अभियान, देखें वीडियो

सिवनी. 'पत्रिका के तत्वावधान में 'अमृतं जलम् अभियान के अंतर्गत रविवार को शहर के दलसागर तालाब पर श्रमदान करने लोगों का हुजूम उमड़ा। आयोजित श्रमदान में दलसागर तालाब के घाट को स्वच्छ करने के लिए भागीरथ बनने होड़ लगी रही। निर्धारित समय से करीब आधे घंटे विलंब 6.30 बजे से शुरू घाट की सफाई की शुरुआत हुई। मौके पर मौजूद लोगों में जिसे जो मिला वह उसी से श्रमदान करने में जुट गया। देखते-देखते कुछ देर में तालाब का घाट चमकने लगा।

दलसागर तालाब का घाट कचरा से पटा हुआ था। सुबह जब श्रमदान के लिए राजनीतिक व समाजसेवी संगठन, महिला संगठन, आमजन आदि पहुंचे और श्रमदान शुरू किया तो देखते ही देखते ही तालाब के उस हिस्से का घाट चमकने लगा।

Patrika .com/upload/2019/06/02/dsc_5991_4654047-m.jpg">

वहां उपस्थित लोगों ने श्रमदान किया और पत्रिका के अभियान की सराहना की। श्रमदान के बाद उपस्थितजनों ने जीवन के अंतिम सांस तक जलश्रोतों का संरक्षण करने का शपथ लिया। इसके पूर्व श्रमदान करने आए लोगों ने कहा कि जनजागरूकता के लिए पत्रिका की यह पहल सराहनीय है।
इससे आमजनमानस में भी जलश्रोतों के महत्व को समझने और दूसरों को समझाने की प्रवृत्ति विकसित होगी। ऐसा होने के बाद ही जल संरक्षण बेहतर ढंग से हो पाएगा। किसी भी कीमत पर हम लोगों को जलश्रोतों को बर्बाद होन से बचाना होगा।