
सिवनी. एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को सिवनी पहुंची प्रदेश शासन की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतु और अद्र्धघुमंतु कल्याण विभाग राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास सिवनी का निरीक्षण किया। राज्यमंत्री ने छात्रावास का निरीक्षण के दौरान बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, छात्रावास की साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति, कमर्चारियों की स्थापना एवं उपस्थिति का अवलोकन करने के साथ ही छात्राओं से आत्मीय संवाद किया। राज्यमंत्री ने छात्रावास की प्रत्येक छात्रा से उनका परिचय लेकर उनके डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनने के लक्ष्य को जानकर सभी को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बालिकाओं से पूरी मेहनत कर अपने और अपने परिजनों के सपने को पूरा करने की बात कही। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी छात्रावासों की सुविधाओं का उन्नयन करने की दिशा में कार्य हो रहा है। निरीक्षण के दौरान विधायक बरघाट कमल मर्सकोले, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डेहरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा मीना बिसेन, आलोक दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
छात्रावास में मिलेगी निशुल्क मेस सुविधा
राज्यमंत्री ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रत्येक छात्रावास में अध्ययनरत बच्चों के लिए निशुल्क मेस सेवा प्रारंभ करने का निर्णय शासन ने लिया है। इसके अतिरिक्त सभी छात्रावासों में निशुल्क इंटरनेट की सुविधा के लिए वाई-फाई लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्येक छात्रावास में सोलर पैनल, ई-लाइब्रेरी की सुविधा के साथ ही बच्चों के लिए जिम की सुविधा होगी। उन्होंने सिवनी छात्रावास में गीजर की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। राज्यमंत्री ने निरीक्षण उपरांत छात्रावास की सफाई और उपलब्ध सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की।
Published on:
26 Apr 2025 02:19 pm

बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
