26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Assembly Election 2023: सिवनी में भाजपा-कांग्रेस ने महिला को नहीं बनाया प्रत्याशी

जिले के चारों विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है। अब दोनों राजनीतिक दल के प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं

2 min read
Google source verification
assembly_elections_seoni_mp.jpg

जिले के चारों विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है। अब दोनों राजनीतिक दल के प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं। बता दें कि भाजपा ने अब तक केवलारी और लखनादौन विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की थी। शनिवार को जारी हुई भाजपा प्रत्याशियों की तीसरी सूची में इस पर भी मोहर लग गई है। गौरतलब है कि इन सीटों पर उम्मीद्वारों के संभावित नामों को लेकर पिछले कई दिनों से कुछ नाम चर्चा में थे। इन कयासों पर अब विराम लग गया है। अहम बात है कि दोनों ही राजनीतिक दल ने किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए महिला दावेदार को प्रत्याशी नहीं बनाया है।

सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित

बता दें कि भाजपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की पहली सूची में बरघाट विधानसभा के लिए कमल मर्सकोले को प्रत्याशी बनाया गया। दूसरी सूची में सिवनी विधानसभा के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन घोषित हुए। इसके बाद कांग्रेस की जारी हुई सूची में सिवनी जिले के चारों विधानसभा प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। इनमें सिवनी के लिए आनंद पंजवानी, बरघाट के लिए अर्जुन सिंह काकोडिय़ा, केवलारी रजनीश सिंह एवं लखनादौन के लिए योगेन्द्र सिंह बाबा को टिकट दिया गया है। इनके अलावा अब तक आम आदमी पार्टी ने किसी भी सीट पर प्रत्याशी तय नहीं किया है। राजनीतिक दलों के टिकट न मिलने से असंतुष्ट कुछ नेताओं के निर्दलीय चुनाव लडऩे की चर्चा भी सामने आ रही है।

एक प्रत्याशी ने कराया नामांकन

भारत निर्वाचन आयोग के तय विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार को सिवनी जिले के चारों विधानसभा मुख्यालय में चुनाव की विधिवत प्रक्रिया के तहत नामांकन फार्म लेने व जमा करने का कार्य आरम्भ हुआ। पहले दिन जिले के चारों केन्द्र से कुल 19 नामांकन फार्म आवेदकों ने प्राप्त किए, जबकि एक नामांकन जमा हुआ है।

ये भी पढ़ें :MP Assembly Election 2023: मतदान बहिष्कार की खबर सुनते ही दौड़कर गांव पहुंचे तहसीलदार, सड़क बनवाने का दिया आश्वासन
ये भी पढ़ें :MP Assembly Election 2023: लखन वर्मा को टिकट मिलते ही मंडल अध्यक्षों के इस्तीफे