
mp news: कभी-कभी छोटी-छोटी बातों पर बड़ी घटनाएं हो जाती हैं ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से सामने आया है। जहां स्टेज पर फोटो खिंचाने जैसी छोड़ी सी बात पर दूल्हे के मामा की हत्या कर दी गई। फोटो खिंचाने को लेकर मामा का दो लोगों से विवाद हुआ था। हालांकि तत्काल में तो शादी में मौजूद लोगों ने विवाद को सुलझा दिया था लेकिन जैसे ही मामा बाहर आया तो आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना सिवनी जिले के किंदरई थाना क्षेत्र के बरेली गांव की है जहां ककरवाड़ा का रहना वाला संतोष यादव अपने भांजे की शादी में बटवानी गांव से बारात लेकर आया था। शादी में सबकुछ ठीक चल रहा था। बारात लगने के बाद जयमाला का कार्यक्रम हो चुका था और मेहमान स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचा रहे थे। इसी दौरान फोटो खिंचाने को लेकर संतोष यादव का बटवानी गांव के हरिशंकर यादव और मुकेश यादव से विवाद हो गया।
फोटो खिंचाने को लेकर हुए विवाद में शादी कार्यक्रम के बीच ही हाथा पाई होने लगी तो वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह विवाद शांत कराया। लेकिन किसी को क्या पता था कि हरिशंकर और मुकेश के मन में गुस्से की आग धधक रही है। देर रात जब दूल्हे का मामा संतोष शादी समारोह से बाहर निकला तो घात लगाए बैठे दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी हरिशंकर एवं मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
04 May 2025 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
