10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जेवर एयरपोर्ट से सीधा जुड़ जाएगा ये नेशनल हाईवे, कई जिलों-गांवों को होगा बड़ा फायदा

National Highway 34: नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से नेशनल हाईवे 34 को जोड़ने पर विचार-विमर्श चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
national highway

National Highway 34: नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे-34 से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर यमुना प्राधिकरण और NHAI के अधिकारियों की बैठक हुई थी। जिसमें नेशनल हाईवे 34 को जोड़ने पर विचार-विमर्श किया गया। अधिकारियों द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेंगे एमपी के कई शहर


यमुना प्राधिकरण के एक अधिकारी का कहना है कि गंगा एक्सप्रेस-वे से एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेस-वे का एलाइन्मेंट यूपीडा ने तैयार कर लिया गया है। अभी तक नेशनल हाईवे 34 से एयरपोर्ट जाने का रास्ता नहीं है। जिसे पूरा करने के लिए नए रास्तों की तलाश की जा रही है। नेशनल हाईवे-34 उत्तराखंड में गंगोत्री धाम से मध्यप्रदेश के लखनादौन तक जाता है। इसमें एमपी के हीरापुर, छतरपुर, जबलपुर, दमोह, लखनादौन इलाके आते हैं। भविष्य में इनके जेवर एयरपोर्ट से सीधा जुड़ने की संभावना है।

यदि इस पर सहमति बनती है तो उत्तराखंड से मध्यप्रदेश तक एयरपोर्ट पर माल ढुलाई करना आसान हो जाएगा। जिससे प्रदेश के हीरापुर, छतरपुर, जबलपुर, दमोह, लखनादौन शहरों और गांवों को फायदा पहुंचेगा। इसमें किसानों की जमीन आने से रेट बढ़ने की संभावना है।

लखनादौन से रायपुर तक सिक्स-लेन एक्सप्रेस-वे


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा लखनादौन से रायपुर तक 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का सर्वे कार्य हो रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य पूरा होते ही लखनादौन और रायपुर की दूरी महज 8 घंटे से घटकर 5 घंटे में ही पूरी हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि 300 किलोमीटर लंबा हाईवे बालाघाट से होते हुए लखनादौन तक आएगा।