चुनिंदा सरकारी कार्यालयों में सिस्टम लगे हैं, तो वह उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। ये सिस्टम खराब पड़े हैं और इनको सुधारने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हर वर्ष सिस्टम लगा होने के बाद भी हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। शहर के कई सरकारी कार्यालयों में अभी तक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगा है चाहे वह कलेक्ट्रेट हो या फिर एसपी कार्यालय, खनिज विभाग, भू अभिलेख कार्यालयों सहित कई ऐसे सरकारी कार्यालय है जिनमें वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगा है।