
ईश्वर की सच्ची भक्ति ही करती है कल्याण
सिवनी. नगर के रानी दुर्गावती वार्ड छिंदवाड़ा रोड स्थित शनि मंदिर रेलवे क्रासिंग क्षेत्र पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ है। कथा का वाचन आचार्य शिवराम महाराज द्वारा किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनाई गई। आचार्य ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म इसलिए विशेष है कि उन्होंने एक मां को ही श्रेय नहीं बल्कि तीन माताओं का उद्वार किया।
उन्होंने कहा कि भगवान मां देवकी को निरपराध जेल में कंस द्वारा बंद देखकर उसे समझा गए कि मैं आपका शीघ्र ही दुष्ट कंस को मार कर दु:ख दूर करूंगा और कहा मुझे आप गोकुल में नंद बाबा के घर यशोदा मां के पास छोड़ आए और वहां से योग माया को ले आए यह माया किसी के नहीं होती जो माया पकड़ता है माया उसके सिर पर लात मार कर चली जाती है। दूसरी मां यशोदा को वात्सल्य प्रेम दिया और उनका रात दिन भगवान कृष्ण के चिंतन में बीता।
तीसरी मां पूतना सज-धज कर आती है और सौतेली बहन बनकर भगवान कृष्ण को अपने आंचल में विष लगाकर दूध पिलाती है। इस तरह भगवान कृष्ण ने तीन माताओं का दूध पिया और तीनों माताओं को एक समान गति भी प्रदान की। यही है भगवान कृष्ण की समानता।
उन्होंने कहा कि भक्ति में कोई भी रिश्ता बाधा बने तो उसे छोड़ देना चाहिए। ईश्वर की सच्ची भक्ति ही कल्याण करती है।
Published on:
27 Aug 2019 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
