6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Railway: सुबह की जगह दोपहर में पहुंची पातालकोट एक्सप्रेस

यात्री हुए परेशानी, नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस भी हुई प्रभावित

2 min read
Google source verification
Indian Railway: नवा रायपुर में 20 दिन बाद दौड़गी ट्रेन, अभनपुर-राजिम तक ट्रायल शुरू...

सिवनी. रविवार को पातालकोट एक्सप्रेस(14624) लगभग 8 घंटे की देरी से दोपहर 2.40 बजे फिरोजपुर से सिवनी पहुंची। ट्रेन के सिवनी पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 7.15 बजे है। बताया जाता है कि फिरोजपुर कैंट से ही यह ट्रेन शनिवार सुबह निर्धारित समय सुबह 4.10 बजे की जगह साढ़े चार घंटे की देरी से रवाना की गई। ऐसे में यह ट्रेन लेट होती गई। भोपाल में यह ट्रेन शनिवार रात 10.15 बजे की जगह लगभग 8 घंटे की देरी से रविवार सुबह 6.33 बजे पहुंची। यह ट्रेन छिंदवाड़ा रविवार सुबह 5.35 बजे की जगह 8 घंटे की देरी से दोपहर 1.32 बजे पहुंची। इस ट्रेन की देरी से आने की वजह से प्रतिदिन सिवनी से छिंदवाड़ा, इटारसी, भोपाल, दिल्ली होते हुए फिरोजपुर जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस(14623) का भी परिचालन प्रभावित हुआ। यह ट्रेन रविवार सुबह 7.45 बजे की जगह लगभग 8 घंटे की देरी से दोपहर 3.35 बजे रवाना की गई। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्टेशन में करना पड़ा घंटों इंतजार
जिले में काफी संख्या में यात्री पातालकोट एक्सप्रेस से छिंदवाड़ा, इटारसी, भोपाल के लिए यात्रा करते हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के यात्री काफी संख्या में है। ये लगभग 40 से 50 किमी का सफर करके सिवनी रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। रविवार सुबह वे निर्धारित समय पर पातालकोट एक्सप्रेस पकडऩे के लिए सिवनी स्टेशन पहुंच गए। हालांकि स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि ट्रेन काफी लेट आएगी। दूर-दराज से आने की वजह से वे वापस घर नहीं जा सके। उन्हें घंटों स्टेशन पर ही बैठकर इंतजार करना पड़ा। इसमें से कई ऐसे थे जो परिवार के साथ आए हुए थे।

नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस भी हुई प्रभावित
रूट डायवर्ट होने की वजह से नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस(11201) का भी परिचालन आए दिन प्रभावित हो रहा है। रविवार को यह ट्रेन दोपहर 11.53 बजे की जगह लगभग साढ़े तीन घंटे की देरी से दोपहर 3.23 बजे सिवनी स्टेशन पहुंची। ऐसे में यात्रियों को इंतजार करना पड़ा।