26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंच नेशनल पार्क के दो रिसोर्ट पर छापामार कार्रवाई

आबकारी टीम ने बरामद की शराब और बीयर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Jan 02, 2017

seoni

seoni


सिवनी.
पेंच नेशनल पार्क से सटे रिसोर्ट में न्यू ईयर पार्टी के दौरान शराब, बीयर परोसी जा रही थी, जिसकी सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की। दो आरोपियों के खिलाफ विभाग ने शराब बरामद कर आरोपियों पर कार्रवाई की है।

जिला सहायक आबकारी अधिकारी विजय सेन ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी के निर्देशन में टीम गठित कर पेंच पार्क से सटे टुरिया आवरघनी में रॉयल जंगल रिट्रीट पर छापामार कार्रवाई करते हुए 36 बोतल बीयर की बरामद की है। वहीं रिसोर्ट संचालक आरोपी अभिनंदन प्रसाद के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह इसी क्षेत्र के बघीरा रिसोर्ट पर भी दबिश दी गई, इस रिसोर्ट में दो बोतल विदेशी शराब बरामद करते हुए संचालक आरोपी महेश गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया कि इन दोनों ही रिसोर्ट के द्वारा आबकारी विभाग से पूर्व से लाइसेंस नहीं बनवाया गया था, ऐसे में नए साल के मौके पर शराब की बरामदगी होना गंभीर मामला है। विभाग द्वारा इन रिसोर्ट के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

बिना लाइसेंस हो रही शराबखोरी -

देश-विदेश में प्रसिद्ध पेंच नेशनल पार्क में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए 30 रिसोर्ट हैं, लेकिन इनमें से कई रिसोर्ट ने आबकारी विभाग से लाइसेंस लिए बिना ही शराब उपलब्ध कराए जाने की शिकायतें सामने आती रही हैं। इस कार्रवाई के बाद फिर एक बार रिसोर्ट में चल रही गतिविधियों की शिकायतें सच साबित हुई हैं।

ये भी पढ़ें

image