25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूप के तीखे तेवर से बेहाल हो रहे लोग

- चढऩे लगा पारा

2 min read
Google source verification
People becoming helpless

सिवनी. मौसम तेजी से परिवर्तित हो रहा है। दिन-प्रतिदिन पारा चढ़ रहा है। धूप के तेवर तीखे होने लगे है। सुबह १० बजे के बाद से ही लोगों को धूप चुभ रही है। दोपहर के समय गर्म हवाओं के कारण लोग हलाकान नजर आ रहे हैं। दोपहर के समय लोग घर से बाहर निकलना नहीं चाह रहे है। निकलते समय गमछा, चश्मा और टोपी का सहारा ले रहे हैं। मंगलवार को दिन में अधिकतम तापमान ३८ और न्यूनतम १७ डिग्री सेल्सीयस दर्ज किया गया है। अप्रैल से जून तक तापमान बढ़ेगा। एक अप्रैल को तापमान अधिकत ३७ व न्यूततम २२ डिग्री दर्ज की गई थी।

हो सकती है ये समस्या-

पुस्तकें वितरण के साथ शिक्षा सत्र आरंभ
हर्षोल्लास से मनाया गया प्रवेश उत्सव

सिवनी. शासकीय हाईस्कूल मुंगवानी कला में जिला शिक्षा अधिकारी एसपी लाल द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुनील तिवारी ने तिलक लगाकर किया।
इस अवसर पर नागरिक एवं पालकों ने शिक्षा के महत्व एवं शासकीय विद्यालयों में नि:शुल्क मिलने बाली सुविधा पाठ्यपुस्तक, साइकिल, छात्रवृत्ति, गणवेश, कैरियर गाइडेंस आदि उपयोगिता से छात्रों को अवगत कराया एवं अच्छा पढ़ लिखकर संस्कारवान बनने को कहा।
आयोजन में प्रधान पाठक अंतराम बघेल, शिक्षक सहेंद्र राय, महेंद्र दुबे, शिवकुमार सोनी, संदीप कुरोलिया, सुधा सिसोदिया, रुबी नाज अंसारी, गजेंद्र सिंह बघेल, गुमान सिंह बघेल, निकेश माहुरे, राधेश्याम यादव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं को पुस्तकें प्रदान की गईं।


- त्वचा रोग
- वायरल बुखार
- डी हाईड्रेशन

सेहतमंद रहने के लिए बरतें ये सावधानी-
- पर्याप्त पानी लें।
- दहीं व तरबूज का सेवन करें।
- सलाद में प्याज का अधिक लें।
- धूप से बचने के लिए चश्मा, टोपी का उपयोग करें।

बिना सलाह के न करें उपचार
मौसम में बदलाव हो रहा है। अधिक से अधिक पानी पीएं। बाहर निकलते समय चश्मा व टोपी लेकर निकले। साथ में पानी लेना न भूले। बासी भोजन न करें। डी-हाईर्डेशन आदि की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लें। बिना सलाह के कोई उपचार न करें।
- डॉ. अश्वनी भलावी, होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी जिला अस्पताल सिवनी