7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर कैम्प में खिलाडिय़ों का फिजिकल टेस्ट

प्रथम सप्ताह पंजीकृत बालक-बालिकाओं

2 min read
Google source verification
Physical test of players

समर कैम्प में खिलाडिय़ों का फिजिकल टेस्ट

सिवनी. संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग मप्र के निर्देशन में कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार एवं खेल अधिकारी डॉ. पूर्णिमा जोशी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय सहित जिले के आठों विकास खण्डों में 1 मई से लेकर 31 मई तक ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ है। जिले में 18 से भी अधिक खेलों का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले बालक-बालिकों का दो चरणों में आयोजित फिजिकल फिटनेस टेस्ट सम्पन्न हुआ।
किकबॉक्सिंग के प्रमुख प्रशिक्षक निकेश पद्माकर ने बताया कि इस वर्ष विभागीय दिशा. निर्देशानुसार शिविर में भाग लेने वाले खिलडिय़ों का प्रथम चरण में शिविर के प्रथम सप्ताह पंजीकृत बालक-बालिकाओं का प्री. फिजिकल टेस्ट एवं द्वितीय चरण में शिविर के अंतिम सप्ताह में उन्हीं खिलाडिय़ों का पुन: पोस्ट फिजिकल टेस्ट का आयोजन कराया गया है। फिटनेस टेस्ट के माध्यम से खिलाड़ी को अपनी शारीरिक क्षमताओं का ज्ञान होता है। इससे वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर नियमित अभ्यास से अपनी क्षमताओं को आसानी से बढ़ा सकते है। इससे खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों दोनों को ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए सही दिशा में प्रयास करने में सफलता मिलती है ।
आयोजित फिजिकल फिटनेस टेस्ट में प्रत्येक खिलाड़ी को 3 आयु वर्गों में विभाजित शारीरिक परीक्षण के 8 आयामों में 200, 400 एवं 800 मीटर रनिंगए 50 एवं 100 मीटर स्प्रिंट, 15.4 और 15.6 मीटर शटल रनिंगए बॉल थ्रो, वर्टिकल जम्प 30 सेकंड एवं 1 मिनिट सिटअपए सिट एंड रीच टेस्ट में अपने प्रदर्शन के आधार पर अंक प्रदान किए गए और अंत में दोनों चरणों के कुल अकों को जोड़कर अंतिम परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें बालिकाओं में 8 से 11 वर्ष आयु वर्ग में संपदा सेन ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, डॉली सेन ने 64.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संचिता पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी आयु वर्ग के बालक समूह में अविनाश कमलेश ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, आदित्य धुर्वे ने 78.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कौशल चौरागढ़े ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कई जगह देखने में यह मिल रहा कि खेल प्रशिक्षक ग्राउंड में समय से नहीं पहुंच रहे है। बच्चे समय पर पहुंच कर प्रशिक्षकों का इंतजार किया करते है। जिस ओर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। खाना पूर्ती में खेल कूद प्रशिक्षण शिविर संपन्न होता दिखाई दे रहा है।