17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंचजी अब तो काम शुरु करा दीजिए…

वैनगंगा तट पर हुए एक कार्यक्रम में उस समय विचित्र स्थिति बन गई जब केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने छपारा सरपंच से विधायक निधि से स्वीकृत कामों को शीघ्र पूरा  कराने का आग्रह भरे मंच से किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Jan 15, 2017

patrika

patrika


सिवनी
. शनिवार की शाम वैनगंगा तट पर हुए एक कार्यक्रम में उस समय विचित्र स्थिति बन गई जब केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने छपारा सरपंच से विधायक निधि से स्वीकृत कामों को शीघ्र पूरा कराने का आग्रह भरे मंच से किया। दरअसल वैनगंगा तट पर मकर संक्राति के अवसर पर आयोजित मेले में जब विधायक सिंह नई घोषणाएं करने लगे तो स्थानीय लोगों ने पुरानी घोषणाओं की याद दिलाते हुए पहले पुराने कामों को पूरा करने की बात कही। जिसके बाद विधायक सिंह ने इस मामले में स्थानीय पंचायत से आग्रह किया कि वह उनकी घोषणाओं को शीघ्र जमीनी धरातल पर लाएं।

दरअसल क्षेत्रीय विधायक रजनीश सिंह छपारा वैनगंगा तट पहुंचे जहां श्रीमद्भागवत का आयोजन किया जा रहा है। उस आयोजन समिति के हरिराम बेन विधायक से वैनगंगा तट पर समुदायिक भवन की मांग की। उन्होंने कहा कि वैनगंगा तट में महिलाओं को कपड़े बदलने की समस्या होती है। सालभर होने वाले विभिन्न आयोजनों में शामिल वाली महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद विधायक ने मांग को पूरी करते हुए एक लाख रुपए देने की घोषणा कर दी। जिसके बाद आयोजनसमिति ने कहा कि इतने कम में काम नहीं हो पाएगा। तब विधायक ने पचास हजार और बढ़ा कर एक लाख पचास हजार रुपए देने की मंच से घोषणा कर दी परंतु वही करीब में खड़े जिला पंचायत सदस्य जयकेश सिंह ने विधायक को ध्यान दिलाते हुए कहा कि इससे पूर्व विधायक द्वारा स्वीकृत लगभग 13 लाख रुपए की घोषणाओं पर अब तक अमल नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें

image