. शनिवार की शाम वैनगंगा तट पर हुए एक कार्यक्रम में उस समय विचित्र स्थिति बन गई जब केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने छपारा सरपंच से विधायक निधि से स्वीकृत कामों को शीघ्र पूरा कराने का आग्रह भरे मंच से किया। दरअसल वैनगंगा तट पर मकर संक्राति के अवसर पर आयोजित मेले में जब विधायक सिंह नई घोषणाएं करने लगे तो स्थानीय लोगों ने पुरानी घोषणाओं की याद दिलाते हुए पहले पुराने कामों को पूरा करने की बात कही। जिसके बाद विधायक सिंह ने इस मामले में स्थानीय पंचायत से आग्रह किया कि वह उनकी घोषणाओं को शीघ्र जमीनी धरातल पर लाएं।