
छपारा. नगर परिषद के वार्ड नंबर-15 के ग्राम देवरी कलां गांव में विद्युत वितरण कंपनी ने गुरुवार को नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया। गांव में बिजली आपूर्ति भी शुरु हो गई है। इससे ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल गए। उल्लेखनीय है कि गांव में विगत 25 अप्रेल से बिजली सप्लाई बंद थी। जिससे ग्रामीण काफी परेशान थे। दिन तो जैसे-तैसे कट जा रही थी, लेकिन भीषण गर्मी में रात बिताना मुश्किल हो रहा था। इसके साथ-साथ गांव में पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पा रही थी। नदी तट स्थित लगभग 100 परिवार बूंद-बूंद पानी को तरस रहे थे। बुधवार को ग्रामीण इस समस्या को लेकर विद्युत कंपनी कार्यालय भी पहुंचे थे। पत्रिका ने ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। जिसे संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने व्यवस्था बनाकर विद्युत आपूर्ति शुरु कराई।
दूर-दराज से ला रहे थे पानी
बिजली न होने की वजह से गांव में पानी की समस्या भी थी। ग्रामीण दूर-दराज से पीने का पानी लाने को मजबूर थे। गांव में 25 अप्रेल को ट्रांसफॉर्मर जल गया। जिसे सुधारा नहीं गया। बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि गांव का बिजली का बिल बकाया है। जब तक 80 प्रतिशत बकाया बिल जमा नहीं हो जाता तब तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी। हालांकि ग्रामीणों का कहना था कि अधिकांश उपभोक्ताओं के बकाया राशि जमा हो चुकी है। गांव में जिसने अपने घरों की बिजली बिल का बकाया राशि नहीं जमा किया है उनका बिजली कनेक्शन काटा जाए। पूरे गांव की बिजली सप्लाई बंद कर देना उचित नहीं है।
Published on:
11 May 2025 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
