गांव बरेला निवासियों में दिनेश पटेल, जितेन्द्र नेमा, कमलेश यादव, प्रकाश डहेरिया, सम्पत जावरिया आदि ने गांव से होकर गुजर रहे भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ग्रामवासियों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ समेत रेलवे अधिकारियों से मांग की है कि गांव के भीतरी मार्ग से होकर डम्परों व अन्य हैवी वाहनों के परिवहन पर सख्ती से रोक लगाई जाए।