13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल टॉवर रेडिएशन से दहशत में रहवासी

शहर के भैरोगंज क्षेत्र महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में पुलिस कालोनी-सिंधी कालोनी के बीच एक बिल्डिंग में निजी कंपनी के द्वारा टॉवर लगाया गया है, जिसमें कई और कंपनियों के द्वारा नेटवर्क शेयर किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Chhindwara Online

Oct 28, 2015

patrika

patrika

सिवनी.
मोबाइल टॉवर के रेडिएशन का खतरा महसूस करते लोगों ने घातक होने का अंदेशा जाहिर करते फिर एक बार नाराजगी जाहिर की, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द टॉवर हटवाने की उम्मीद जाहिर करते सार्थक कार्रवाई न होने पर आंदोलन के लिए मजबूर होने की बात भी कही है।

शहर के भैरोगंज क्षेत्र महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में पुलिस कालोनी-सिंधी कालोनी के बीच एक बिल्डिंग में निजी कंपनी के द्वारा टॉवर लगाया गया है, जिसमें कई और कंपनियों के द्वारा नेटवर्क शेयर किया जा रहा है। इस टॉवर को लेकर पूर्व में कई बार स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रशासन के सामने विरोध जाहिर किया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई।

बीमारियों का बताया अंदेशा

मंगलवार को इस क्षेत्र के नागरिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर भरत यादव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है, कि इस टॉवर के कारण वार्डवासियों को रेडिएशन के कारण विभिन्न समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि एंजाइमा, हार्मोन, कैंसर, सिंरदर्द, दिल का दौरा एवं रेडिएशन से अन्य बीमारी तथा स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडऩे की संभावना से स्थानीय रहवासी परेशान हैं।

लगातार हो रही मांग से बढ़ी नाराजगी

सिंधी कालोनी क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि इस मोबाइल टॉवर के 500 मीटर की परिधि में रिहायशी इलाके, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, पुलिस कालोनी, शासकीय कार्यालय स्थित हैं। जहां रेडिएशन का असर लोग महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी जनसुनवाई में 10 मार्च, 09 मई को एसडीएम सिवनी को टॉवर के विरोध में ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

दी आंदोलन की चेतावनी

हस्ताक्षरित ज्ञापन में स्थानीय नागरिक सुनील चंद्रानी, विपिन चांदवानी, नीतेश चंद्रानी, निखिल धामेजा, खेमचंद जेठानी, मंसाराम, लक्ष्मण दास, दिलीप, होलाराम, मिथलेश यादव, रोशनी यादव, सुभाष कर्वेती, ईश्वरी बाई, मनीष सच्चानी, नीरज दुदानी, अमित छावलानी सहित अन्य ने कलेक्टर से मांग करते कहा है कि क्षेत्रीय रहवासियों की सुविधा व स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक टॉवर को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए, अन्यथा स्थानीय रहवासियों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें

image