हस्ताक्षरित ज्ञापन में स्थानीय नागरिक सुनील चंद्रानी, विपिन चांदवानी, नीतेश चंद्रानी, निखिल धामेजा, खेमचंद जेठानी, मंसाराम, लक्ष्मण दास, दिलीप, होलाराम, मिथलेश यादव, रोशनी यादव, सुभाष कर्वेती, ईश्वरी बाई, मनीष सच्चानी, नीरज दुदानी, अमित छावलानी सहित अन्य ने कलेक्टर से मांग करते कहा है कि क्षेत्रीय रहवासियों की सुविधा व स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक टॉवर को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए, अन्यथा स्थानीय रहवासियों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।