
पीएचडी में बनाया रिकॉर्ड, दीपक को मिला गोल्ड मेडल
सिवनी. जिले के ग्राम बीसावाड़ी निवासी डॉ. दीपक राय को प्रदेश स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने उन्हेंं गोल्ड मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
यह आयोजन प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलचुरी भवन में मप्र वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज द्वारा किया गया था। डॉ. दीपक को सम्मानित करते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि गांवों की प्रतिभाओं का शहर तक पहुंचना और पीएचडी की सर्वोच्च डिग्री में विश्व रिकॉर्ड बनाना बड़ी उपलब्धि है। वहीं, खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति समाज में एक अलग मुकाम और सम्मान हासिल करता है। कलचुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी ने कहा कि जीवन में आगे बढऩा है तो नकारात्मक लोगों से दूर रहें, सफलता जरूर मिलती है।
डॉ. दीपक ने बताया कि समारोह में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर जयनारायण चौकसे, कल्पना राय, डॉ. दीपक राय की मां रामसखी राय, बहन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मौसमी राय, पत्नी सोनाली व परिवार के सदस्य उन्नति, उत्कर्ष भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि दीपक ग्राम बीसावाड़ी के स्व. जशवंत सिंह राय एवं रामसखी राय के सुपुत्र हैं। उन्होंने सिवनी के पीजी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से राजनीतिक दलों की सफलता एवं असफलता के परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया के कारकों का अध्ययन विषय पर पीएचडी पूर्ण की है। बताया कि इस पीएचडी का विश्व रिकॉर्ड बना है, क्योंकि हिन्दी में सोशल मीडिया और राजनीति विषय पर यह पहला अध्ययन है। डॉ. दीपक फिलहाल सोशल मीडिया, समाज और राजनीति विषय पर रिसर्च कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं।
Published on:
18 Aug 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
