3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime: घर में आए थे रिश्तेदार, सोता रहा परिवार, हो गई लाखों की चोरी

सर्राफा व्यापारी के दुकान से नकदी, जेवर समेत लाखों की चोरी

2 min read
Google source verification


सिवनी. जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। धूमा थाना क्षेत्र के बाजार चौक में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात नकाबपोश बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी के घर के रास्ते दुकान में घुसकर 80 हजार रुपए नकद एवं लाखों रुपए के जेवर चुराकर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी हुई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार धूमा के बाजार चौक में संजय पिता जगदीश चौकसे(45) परिवार के साथ रहते हैं। घर से ही लगे उनकी संजय ज्वैलरी की दुकान भी है। बुधवार को घर में कुछ रिश्तेदार भी आए थे। वहीं पिता, भाई, पत्नी, बच्चे भी मौजूद थे। बुधवार को परिवार के सभी सदस्य खाना-खाने के बाद सोने चले गए। गुरुवार सुबह 5 बजे संजय के पिता जगदीश जब सोकर उठे तो उन्होंने घर का दरवाजा टूटा पाया। इसके बाद परिवार को चोरी की जानकारी हुई।

एक सीसीटीवी में कैद हुए चोर
संजय चौकसे ने घर एवं दुकान में दो सीसीटीवी लगाए हुए थे। चोर जाते-जाते एक सीसीटीवी का डीवीआर ले गए, लेकिन दूसरा नहीं ले जा पाए। दूसरे सीसीटीवी में तीन आरोपी बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 2.30 बजे चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने चेहरे पर गमछा भी लपेट रखा है। इससे उनके चेहरे स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि पुलिस संदेश के आधार पर जांच कर रही है।

चार दरवाजा, चार चैनल गेट तोड़े
चोरों ने लाखों की चोरी करने से पहले घर के पीछे से चार दरवाजा एवं चार चैनल गेट तोड़ा और दुकान तक पहुंचे। इसके बाद लगभग सौ ग्राम सोना, तीस किलो चांदी व 80 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोर एक के बाद एक घर के अंदर से ही दरवाजा तोड़ते हुए ज्वैलरी दुकान तक पहुंचे और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

परिवार को नहीं लगी भनक
चोरों ने जिस तरह से चोरी की है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। घर में परिवार के कई सदस्य मौजूद थे। वहीं रिश्तेदार भी आए हुए थे। इसके बावजूद भी किसी को चोरों के आने की भनक नहीं लगी। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही ज्वैलरी की दुकान खोली गई है।

बाइक भी चुराकर ले गए
चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद पास में ही एक होमगार्ड के घर में खड़ी बाइक भी चुरा ली और फरार हो गए। अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन अपूर्व भलावी ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं। कुछ संदिग्ध से पूछताछ भी की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।