
सिवनी. नगर पालिका प्रशासन के विकास की नई-नई दांवे की पोल गांधी वार्ड का सूफी नगर खोल रहा है। यहां के रहवासी रात्रि दो बजे पीने के पानी के लिए लाइन लगाते हैं। यहां के सैकड़ों रहवासियों के घरों में अभी तक पानी का कनेक्शन नहीं हैं। खास है कि करीब एक वर्ष पूर्व रहवासियों ने नपा कर्मचारी को कनेक्शन के लिए फार्म के नाम पर ६५० रुपए जमा कर दिए हैं। पैसे जमा करने के बाद से अब तक ना ही नपा का कोई कर्मचारी वहां पहुंचा और ना ही पैसा लेने वाले कर्मचारी ने फार्म पहुंचाया है।
रात्रि से पानी के लिए लाइन लगाने वाली नेहा बनवाले, प्रेमलता साहू, मुनिया बाई यादव आदि ने बताया कि हमारे यहां पीने के पानी की बहुत समस्या है। लंबे समय से नवीन जलावद्र्धन योजना की राह हमलोग देख रहे है। उम्मीद थी कि उसके चालू हो जाने के बाद पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। पीने का पानी मिलने में कहीं दिक्कत न हो इसको लेकर रात दो बजे से ही गुंडी रखकर लाइन लगाने पहुंच जाते हैं। नेहा बनवाले ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व उसने कनेक्शन के लिए नपा के एक कर्मचारी को ६५० रुपए दिए, लेकिन वह अब तक नहीं आया। हमारे यहां कनेक्शन भी नहीं हुआ है।
मुनिया बाई का कहना है कि पानी नहीं मिलने पर कई बार हमलोगों को दूसरे मोहल्ले में पानी लेने जाना पड़ता है। समाजसेवी गोविंद श्रीवास ने बताया कि एक वर्ष पूर्व ६५० रुपए कनेक्शन के नाम पर लेने वाली नगर पालिका ने अब तक कनेक्शन नहीं दिए हैं। लेकिन यहीं किसी उपभोक्ता का जल कर बकाया होता तो उस पर अतिरिक्त अधिभार रखकर जमा करने का दबाव बनाती।
वर्ष 2018में नवीन जलावद्र्धन योजना से पानी सप्लाई का सपना अब तक नहीं हुआ साकार
सिवनी. वर्ष 2015-16 में नगर पालिका को अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम फॉर स्मॉल एण्ड मीडियम टाउन अंतर्गत 62.55 करोड़ रुपए की नवीन जलावद्र्धन योजना की सौगात मिली। दो वर्ष में काम पूरा कर नगरवासियों को जलापूर्ति प्रारंभ किया जाना था, लेकिन अब तक इस योजना का पानी शहर को नहीं मिल पाया है। इसके तहत चार टंकियों का निर्माण हुआ है। नपा क्षेत्र में 10750 नल कनेक्शन देने थे।
प्रोजेक्ट का ठेका लेने वाली कोल्हापुर की लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने पाइपों का जाल बिछा दिया है। भीमगढ़ बांध का पानी सिवनी तक लाने के लिए सुआखेड़ा में इंटकवेल का निर्माण कर लिया गया है। बाबरिया में फिल्टर प्लांट बनाया जा चुका है। नपा क्षेत्र के 24 में से 16 वार्ड में 8420 घरों में नल कनेक्शन देने का दांवा किया जा रहा है।
जिन क्षेत्रों में कनेक्शन दिए गए हैं उसमें अशोक नगर, भगत सिंह वार्ड, महामाया वार्ड व तिलक वार्ड है। इन वार्डों में ही चार पानी की टंकियों का निर्माण हुआ है। नपा का दांवा है कि टेस्टिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है।
नवीन जलावद्र्धन की टेस्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है। भगत सिंह वार्ड में पानी की आपूर्ति नए कनेक्शन से की जा रही है। सूफी नगर में जिस जगह समस्या आ रही है, वहां मौके का निरीक्षण किया जाएगा। एक से दो दिन में वहां कनेक्शन दिया जाना चालू कर दिया जाएगा।
- संतोष तिवारी, प्रभारी जलप्रदाय शाखा नगर पालिका सिवनी
फैक्ट फाइल -
योजना - अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम फॉर स्मॉल एण्ड मीडियम टाउन
लागत - 62.55करोड़
कार्य शुरुआत - वर्ष 2015-16
दिए जाने वाले नल कनेक्शन - 10750
टंकी - चार बनकर तैयार
अब तक दिए गए कनेक्शन - 8420
Published on:
04 Feb 2021 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
