
स्कूल बना स्विमिंग पूल, तैराकी करने लगे पढ़ने आए बच्चे, वीडियो वायरल
सिवनी. मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। साथ ही, कई इलाकों में जल भराव के हालात हैं, जिसने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। राजगढ़ जिले के आदर्श गांव सडावता समेत आस-पास के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। वहींं, सिवनी जिले के अधिकतर इलाकों में जलभराव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं तो वहीं, एक हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने इस टेंशन को ही अपना मनोरंजन बना लिया। कहानी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में पानी जमा हो गया, जिसपर यहां पढ़ने आए छात्रों ने पढ़ाई के बाद खेलते खेलते स्कूल केम्पस में ही तैराकी करनी शुरु कर दी। इस बीच स्कूल के स्टाफ ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
सिवनी में कल से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश से बर्बादी की तस्वीरों के बीच स्कूल परिसर में भरे बारिश के पानी में बच्चों की मौज मस्ती की तस्वीरें भी सामने आई हैं। किसी के लिए बारिश भले ही मुसीबत का सबब बनी हो, लेकिन वीडियो में नजर आ रहे बच्चों ने उसी मुसीबत को किस तरह अपना मनोरंजन बना लिया ये साफ तौर पर देखा जा सकता है।
बाढ़ में बच्चों की तैराकी ने लोगों को लुभाया
दरअसल, बारिश की वजह से कहानी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में पानी भर गया और इस पानी के बीच जैसे तेसे छात्र पढ़ने के लिए स्कूल तो आ गए, लेकिन पढ़ाई के बाद ये स्कूल परिसर में ही फुटबॉल खेलने लगे और खेलते खेलते तैराकी करने लगे। इसी बीच स्कूल के स्टाफ ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
आदर्श ग्राम बना टापू
राजगढ़ जिले में भी लगातार हो रही बारिश के कारण आदर्श गांव सडावता सहित आस पास के कई गांव जलमग्न हो गए। सडावता में जल की निकासी नहीं होने से श्री राम कालोनी के कई घरों में पानी भरा गया । लिमाचौहान गांव के रास्ते का नाला उफान पर होने से संडावता-सारंगपुर मार्ग बन्द होने से इंदौर जाने वाले यात्री परेशान हुए।
Updated on:
19 Jul 2022 09:52 am
Published on:
19 Jul 2022 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
