19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

video- देखिए जब भीड़ भरी सडक़ पर भिड़े दो सांड…

सिवनी शहर के नेहरू रोड का मामला

Google source verification

सिवनी. शहर के नेहरू रोड पर गुरूवार की शाम जब लोगों की खासी तादाद में आवाजाही हो रही थी और आस-पास की दुकानों पर भी लोग खरीदी के लिए खड़े थे, तभी दो गुस्साए सांड आपस में भिड़ गए। जिससे अफरा-तफरी मच गई। खुद को सुरक्षित रखने लोगों ने आसपास की दुकानों में शरण ली। कुछ देर के लिए आवाजाही भी रूक गई।
सांड लड़ते हुए कभी इधर तो कभी उधर बढ़ रहे थे, जिससे सडक़ किनारे खड़ी कई बाइक को गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकानदारों ने सांड को अलग करने के लिए उन पर कई बार पानी डाला, तो कुछ लोगों ने उनको भगाने के लिए पत्थर भी चलाए, लेकिन सांड रह-रहकर जोर आजमाइश करते रहे। लोगों के पास जाने पर गुस्साए सांड उन पर भी आक्रामक हुए। करीब आधा घंटा तक यही होता रहा, तब एक युवक ने हिम्मत की और बांस के लम्बे डंडे से दोनों सांड को मारकर अलग किया। तब सडक़ से आना-जाना शुरु हो सका।
नगर पालिका प्रशासन पर लोग नाराज
नेहरू रोड में सांड की लड़ाई के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दुकानदारों ने भी नाराजगी जाहिर की। कहा कि मवेशियों का सडक़ पर डेरा लगा रहता है। कई बार सांड या अन्य मवेशी ऐसे ही आपस में भिड़ जाते हैं, जिससे लोगों को समस्या होती है, दुकानों के बाहर खड़े वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं। सडक़ पर गंदगी भी फैलती है, लेकिन नगर पालिका कई बार सूचना देने पर भी मवेशियों को पकडकऱ गोशाला या कांजी हाउस नहीं भेज रही है।