24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद के अपमान से गुस्साया सेन समाज

निकाली रैली, जताया रोष, सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification

image

Sunil Vandewar

Sep 18, 2016

seoni

seoni


सिवनी.
कारगिल में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए सैनिक की प्रतिमा को क्षति पहुंचाए जाने की घटना के विरोध में गुस्साए सेन समाज के लोगों ने सिवनी व केवलारी में ज्ञापन सौंपा है। वहीं कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी गई है।

मप्र युवा सेन समाज के जिला अध्यक्ष अशोक बंदेवार ने बताया गया कि नगर निगम सतना के द्वारा 17 जनवरी 2012 को कारगिल युद्ध में अमर शहीद राजेन्द्र सेन की प्रतिमा की स्थापना की गई थी जिसे 11 सितंबर 2016 को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा खण्डित कर दिया गया है। जिसकी सेन समाज केवलारी ने घोर निंदा की। अध्यक्ष ने बताया कि इसके पूर्व भी सतना में स्थापित कारगिल अमर शहीद राजेन्द्र सेन प्रवेश द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था एवं अशोक नगर में संत शिरोमणि सेनजी महाराज की प्रतिमा खण्डित कर दी गई थी परंतु आज दिनांक तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सेन समाज के जिला अध्यक्ष अशोक बंदेवार द्वारा कहा गया कि समस्त घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ऐसा प्रतीत होता है जैसे संपूर्ण प्रदेश में सेन समाज को अपमानित करने का षडयंत्र चल रहा है। वहीं कहा कि वर्ष 2013 से केश शिल्पियों के लिये केश शिल्पी बोर्ड का गठन किया गया एवं ंकेश शिल्पियों की स्थिति को देखते हुये शासन की अनेक योजनाएं केश शिल्पी कार्ड धारक को प्रदान करने की योजना बनाई गई, लेकिन सिवनी जिले में आज दिनांक तक ग्रामीण क्षेत्रों में केश शिल्पियों को केश शिल्पी योजना का लाभ नहीं दिया गया ना ही कार्ड जारी किए गए हैं। समाज का प्रतिनिधी मण्ड़ल लगातार सिवनी कलेक्टर एवं जिला पंचायत से मिलता रहा है ताकि समाज के पिछड़े लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलता रहे, लेकिन आज तक जिला प्रशासन की निष्क्रियता से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ड तक जारी नहीं किए गए एवं लगातार समाज प्रतिनिधि मण्डल के निवेदन को अनदेखा किया गया। जिसको लेकर समाज के सदस्यों में रोष है, वहीं कहा है कि जल्द समाधान कारक कार्रवाई नहीं की गई,तो समाज को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

इन सब बातों को लेकर सेन समाज केवलारी द्वारा रेली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन केवलारी तहसीलदार किरण बरबड़े को सौंपा गया एवं शीघ्र जिले के पिछड़े सामाजिक लोगों को केश शिल्पी योजनाओं का लाभ एवं सतना जिले में शहीद की प्रतिमा व स्मारक को क्षतिग्रस्त करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक बंदेवार, नगर अध्यक्ष नरेश बंदेवार, सचिव राधेश्याम बंदेवार, कोषाध्यक्ष रामनंदन बंदेवार, प्रचार प्रमुख रविन्द्र बंदेवार, नेतराम बंदेवार, प्रताप बंदेवार, हरछट सेन, नरेन्द्र बंदेवार, घनश्याम बंदेवार, उमेश बंदेवार, मुकेश बंदेवार, धीरज सेन, संदीप श्रीवास, नरेन्द्र बंदेवार, रामसनेह बंदेवार, शिव प्रसाद बंदेवार, दिनेश बंदेवार, विपतू श्रीवास एवं समस्त क्षेत्रीय सेन समाज की उपस्थिति रही। ज्ञापन सौंपने के पूर्व नाई मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिए गए।

ये भी पढ़ें

image