3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP बोर्ड का रिजल्ट देखकर भड़की कलेक्टर साहिबा, शिक्षकों पर होगी बड़ी कार्रवाई!

MP Board examination results: एमपी बोर्ड परीक्षा में बेहद खराब प्रदर्शन पर सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने जताई सख्त नाराजगी, जिम्मेदार शिक्षकों को नोटिस जारी, जवाब संतोषजनक न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी।

3 min read
Google source verification

सिवनी

image

Akash Dewani

Jun 01, 2025

Seoni Collector Sanskriti Jain expressed angry over the very poor performance in MP Board examination results by 28 government schools of district

एमपी बोर्ड परीक्षा में बेहद खराब प्रदर्शन पर सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने जताई नाराजगी (सोर्स: कलेक्टर सिवनी एक्स हैंडल)

MP Board examination results: सिवनी जिले में एमपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम को देखकर कलेक्टर संस्कृति जैन बेहद नाराज हैं। उन्होंने 60 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम पर प्राचार्यों व विषय शिक्षकों को नोटिस जारी करने को कहा था। आदेश का पालन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे ने 60 फीसदी से कम परिणाम लाने वाले 13 हाइस्कूल व 15 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य व सभी विषय शिक्षकों को नोटिस दिया है।

इसके अलावा जिले में सबसे कम परिणाम वाले शासकीय तिलक हाइस्कूल के प्राचार्य व सभी 6 शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई का प्रस्ताव आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल भेजा है। अहम बात है कि प्राचार्य ने कम परिणाम के लिए शिक्षकों को ही दोषी ठहराते हुए कहा है कि शिक्षक बात नहीं सुनते हैं।

यह भी पढ़े - ICMR की रिपोर्ट डराने वाली, कोरोना संक्रमित लोगों में 'हार्ट अटैक' का रिस्क

शिक्षकों ने नहीं किया सार्थक प्रयास- जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी कुमरे ने बताया कि 6 मई को जारी हुए परीक्षा परिणाम से यह स्पष्ट होता है कि प्राचार्य व सभी विषय शिक्षकों ने संस्था का परिणाम बेहतर करने के लिए कोई सार्थक प्रयास ही नहीं किया है। जिसके कारण परीक्षा परिणाम बेहद निराशाजनक रहा है। इस पर कलेक्टर संस्कृति जैन भी समीक्षा बैठक में 30 मई को नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। इसलिए प्राचार्य व शिक्षकों की घोर लापरवाही पर तीन दिन में नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। जवाब संतोषजनक न होने या देरी से प्राप्त होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

प्रिंसिपल का निर्देश नहीं मानते शिक्षक

शासकीय तिलक हाइस्कूल सिवनी के प्राचार्य साकुरे ने कम परिणाम की नैतिक जिमेदारी लेते हुए डीईओ को नोटिस का जवाब भेजा। जिसमें कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के बीच सामंजस्य की कमी और मेरे द्वारा निर्देशों का पालन नहीं करना है। कहा कि शिक्षकों ने लगातार मेरे निर्देशों की अवहेलना की जाती रही है। अब प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त होने में 11 माह शेष हैं। इसलिए कम परिणाम के लिए क्षमा याचना करते हुए आगामी परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए आश्वस्त किया है। वहीं शिक्षकों ने नोटिस पर दिए जवाब में अपने-अपने तर्क देते हुए कार्रवाई से बचने का प्रयास किया, लेकिन उससे अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए।

यह भी पढ़े - KG-1 और नर्सरी का बदला नाम, अब बोला जाएगा 'बाल वाटिका', शिक्षा मंत्री ने जारी किया आदेश

आयुक्त को भेजा कार्रवाई का प्रस्ताव

जिले के शासकीय विद्यालयों में सबसे कम परीक्षा परिणाम मुयालय के शासकीय तिलक हाईस्कूल सिवनी का महज 26.09 प्रतिशत रहा है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य जीपी साकुरे व 6 शिक्षकों को नोटिस जारी किया था। जिनमें माध्यमिक शिक्षक संध्या राय हिंदी, माध्यमिक शिक्षक विज्ञान दीप्ति गोल्हानी, माध्यमिक शिक्षक ममता राहंगडाले सामाजिक विज्ञान, माध्यमिक शिक्षक विकास कुमार जैन गणित, माध्यमिक शिक्षक रीता लुथरा अंग्रेजी एवं माध्यमिक शिक्षक संतोषी ताराम संस्कृत ने अपने-अपने लिखित जवाब डीईओ को सौंपे थे।

डीईओ ने कहा कि इनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जवाब से प्रतीत होता है कि किसी ने भी परिणाम बेहतर लाने के विशेष प्रयास नहीं किए। जबकि समय-समय पर निरीक्षण व शिक्षकों को प्रशिक्षण में परिणाम बेहतर लाने सुझाव दिए गए। इस निराशाजनक परिणाम से विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसलिए प्राचार्य के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने का प्रस्ताव आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को भेजा है।

दोनों परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय फेल

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षा के परिणाम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय घंसौर का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। बताया कि 10वीं में इस वर्ष सिर्फ 41.03 प्रतिशत परिणाम रहा, जबकि 12वीं में भी सिर्फ 28.30 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। इस पर वहां के प्राचार्य और विषय शिक्षकों पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

यह भी पढ़े - 'मैंने किया था भोपाल मेट्रो का शिलान्यास', कमलनाथ ने खुद को दिया प्रोजेक्ट का क्रेडिट, देखें वीडियो

12वीं: कम रिजल्ट वाले 15 स्कूल

यूएमवी विजयपानी-बरघाट 53.57
यूएमवी कन्या बरघाट 58.82
यूएमवी नेताजी सिवनी 53.28
यूएमवी बालक भोमा 56.13
यूएमवी बखरी 56.32
यूएमवी कन्या धूमा 57.14
यूएमवी कन्या कुरई 58.73
यूएमवी मेहता-घंसौर 46.75
यूएमवी किंदरई-घंसौर 52.08
यूएमवी कुदारी-धनोरा 50.65
उमावि बगाही-धनौरा 55.81
उमावि रूमाल-केवलारी 54.72
उमावि मोहबरा-केवलारी 57.81
उमावि छिंदा-केवलारी 58.00

10वीं : कम वाले 13 स्कूल परिणाम

स्कूल परिणाम का नाम हाई स्कूल गंगाटोला 50.00
हाई स्कूल चिरचिरा 52.38
हाई स्कूल अर्जुनझिर 53.85
हाई स्कूल बोथिया 56.52
हा. माध्यमिक खैररांजी 58.02
हाई स्कूल बगलाई 58.44
हाई स्कूल कंचना-बरघाट 55.00
हाई स्कूल देवगांव-छपारा 44.90
हाईस्कूल खमरिया बाजार 56.41
हाई स्कूल जुगराई-लखनादौन 40
हाई स्कूल पौंडी-लखनादौन 55.56
हाई स्कूल उदेपानी-सिवनी 55.56
हायर सेकेण्डरी कान्हीवाड़ा 51.11