6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने की ऐसी शिकायत कि टेंशन में आ गए प्रिंसीपल, हार्ट अटैक से हो गई मौत

Karanpur Principal मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक स्कूल प्रिंसीपल की असामयिक मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Seoni Karanpur Principal Mohanlal dies of heart attack

Seoni Karanpur Principal Mohanlal dies of heart attack

Karanpur Principal - मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक स्कूल प्रिंसीपल की असामयिक मौत हो गई। उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी सांसे उखड़ गईं। ​प्रिंसीपल के निधन के बाद जिलेभर के शिक्षा विभाग व अन्य विभागीय कर्मचारी गुस्सा उठे। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि 181 पर गलत शिकायत की वजह से प्रिंसीपल तनाव में आ गए थे जिससे उनकी मौत हो गई। कर्मचारियों ने महिला शिकायतकर्ता पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

लखनादौन निवासी मोहनलाल शासकीय हाईस्कूल करनपुर में प्राचार्य थे। उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्राचार्य मोहनलाल साहू की मौत से आक्रोशित सैकड़ों शासकीय कर्मचारियों ने शिकायतकर्ता पर 181 के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। बता दें कि एक महिला ने उन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत कर दी थी।

यह भी पढ़े : अर्श से फर्श पर पहुंचा भोपाल का बड़ा बिल्डर, रिश्तेदारों के नाम पर बनाई प्रॉपर्टी भी अटैच हुईं

शिक्षक और कर्मचारी संगठनों ने शुक्रवार को लखनादौन के तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें महिला शिकायतकर्ता पर ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई।

ये है पूरा मामला
शासकीय हाईस्कूल करनपुर में प्राचार्य लखनादौन निवासी मोहनलाल साहू के खिलाफ एक महिला ने 181 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि इस शिकायत को आधार बनाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे वह तनाव में आ गए और 27 मार्च को हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई।

181 हेल्पलाइन का गलत इस्तेमाल
कर्मचारियों का आरोप है कि 181 हेल्पलाइन का गलत इस्तेमाल हो रहा है, जिससे अधिकारी और कर्मचारी मानसिक तनाव में आ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि फर्जी शिकायतों की गहन जांच हो और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इस मामले में कर्मचारियों के आवेदन को जांच में ले लिया है और शिकायतकर्ता के खिलाफ लगे आरोपों की पड़ताल की जा रही है।