14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी ने टीआई से कहा बंद कराओ शराब

- नशामुक्त गांव का निर्णय पारित कर कलेक्टर, एसपी से मिलने पहुंचे ग्रामीण

2 min read
Google source verification
SP asked TI to stop liquor

सिवनी. नशे की दिनों-दिन बढ़ती लत के चलते गांव का माहौल खराब होने लगा है। शराबियों की हरकतों से परेशान विकासखण्ड कुरई के ग्राम पंचायत सर्राहिर्री के ग्रामवासी सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर शराब बंद कराए जाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कुरई थाना प्रभारी को काल कर शराब बंद कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी ग्रामवासियों को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होने की दशा पर सीधे फोन करने के लिए अपना और कुरई टीआई का मोबाइल नम्बर दिया।
कुरई विकासखंड में अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। ग्रामीणों को शराब बंद कराने के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर गुहार लगानी पड़ रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग के साथ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कुरई विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सर्राहिरी व टेवनी के ग्रामवासियों ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को ग्रामसभा की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच एवं जनपद सदस्य व ग्राम के सभी सदस्य ग्रामवासियों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत में शराब बंदी का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने कलेक्टर, आबकारी अधिकारी, थाना प्रभारी कुरई को दी है।
गांव के सरपंच, पंच, कोटवार व ग्रामवासियों में काशीबाई, राधेश्याम अहरवाल, इंदर बरकड़े, ध्यान सिंह बरकड़े, मनीराम कर्वेती, नरेश बट्टी, लक्ष्मण विश्वकर्मा, कालीचरण, नीतेश वर्मा, रविशंकर वर्मा, रामकुमार, कृष्ण कुमार वर्मा, रामस्वरूप बरकड़े, रविता कर्वेती, सावित्री, पंखी, श्यामबती, गन्नो मर्सकोले, मंगलवती वर्मा, रामलती बरकड़े, अनिता बरकड़े, गीता अहरवाल, शकुन गेडाम, सविता मरावी, चम्पा बरकड़े, कौशल्या, श्यामबती पन्द्रे, सुनीता इड़पाची, श्यामा मरावी, ज्ञानोबाई आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत सर्राहिरी व टेवनी गांव की आबादी लगभग 4500 के आसपास है। गांव में ताबड़तोड़ तरीके से अवैध रूप से शराब बिक्री का दौर जारी है। इसकी जद में नाबालिग भी तेजी से आ रहे हैं। शराबियों द्वारा घर परिवार और पड़ोसियों से जहां अनावश्यक रूप से लड़ाई-झगड़े किए जा रहे हैं, वहीं घर का सामान बेचकर शराब पीने से परिवार तंगहाली से परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अधिक शराब पीने के कारण असमय कई लोगों की मौत हो चुकी है।

करेंगे कार्रवाई
गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री पर रोक लगाई जाएगी। अवैध रूप से शराब बनाने और बचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- तरूण नायक, पुलिस अधीक्षक सिवनी।