
सिवनी. सिवनी से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां स्कूल जा रही एक 5 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। घटना में बच्ची गंभीर रुप से घायल हुई है और उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची की चीख पुकार सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो बच्ची की हालत देख उनके रोंगटे खड़े हो गए।
स्कूल जा रही बच्ची झपटा कुत्तों का झुंड
बच्ची पर कुत्तों के झुंड के हमले की ये दिलदहला देने वाली घटना सिवनी जिले की कुरई तहसील की है जहां शनिवार की सुबह 5 साल की मासूम बच्ची स्कूल जा रही थी। रास्ते में आवारा कुत्तों का झुंड बच्ची पर टूट पड़ा। कुत्तों के हमला करने और नोंचने से मासूम बुरी तरह से चीखी और उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत भागकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने किसी तरह आवारा कुत्तों को बच्ची से दूर भगाया और खून से लथपथ बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।
बच्ची की हालत नाजुक
कुत्तों के हमले में घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सिवनी में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और अब तो शहर में घूमने वाले आवारा कुत्ते आदमखोर तक होते जा रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय में मध्यप्रदेश में आवारा कुत्तों के आतंक की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर जरुरी कदम उठाते नजर नहीं आ रहे हैं।
देखें वीडियो- स्वीमिंग पूल में घुसा अजगर
Published on:
08 Jul 2023 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
