छपारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तीन युवक रविन्द्र, श्रीराम और रज्जू बाइक क्रमांक एमएच 40 यू 8355 में सवार होकर छपारा से मुंडरई जा रहे थे, तभी घुनई में वेयर हाउस के पास सुनसान सड़क देखकर चालक रविन्द्र बाइक को लहराते हुए स्टंट करने लगा, तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और चालक के पीछे सवार दोनों युवक गिरकर घायल हो गए। घायल युवकों ने छपारा थाना में शिकायत की है। जिसके आधार पर चालक रविन्द्र के खिलाफ धारा 279, 337 का प्रकरण दर्ज किया गया है।