13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वीप गरबा में कलेक्टर ने नव मतदाताओं को भेंट किया चुनरी

- मतदाता जागरूकता को लेकर पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ स्वीप गरबा  

less than 1 minute read
Google source verification
स्वीप गरबा में कलेक्टर ने नव मतदाताओं को भेंट किया चुनरी

स्वीप गरबा में कलेक्टर ने नव मतदाताओं को भेंट किया चुनरी

सिवनी. विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने जिला प्रशासन के तत्वावधान में लगातार विविध मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय पुलिस ग्राउंड में स्वीप गरबा का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगणों ने सहभागिता कर गरबा किया। मतदान दिवस 17 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल एवं सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी नवजीवन विजय ने नव मतदाताओं को नव मतदाता चुनरी भेंट की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंघल ने जिले के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस 17 नवम्बर को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदान करने की बात कही।

मतदाताओं से संकल्प पत्र पर कराए जा रहे हस्ताक्षर

सिवनी. जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। स्वीप मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है। शासकीय महाविद्यालय कुरई में प्रभारी प्राचार्य डॉ. आलोक तिवारी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

इसमें महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता कर मतदान दिवस 17 नवम्बर को मतदान करने का संकल्प लिया। साथ ही रैली निकालकर मतदाताओं से मतदान संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करवाते हुए मतदान करने की बात कही गई। रासेयो स्वयंसेवक, कॉलेज विद्यार्थी, समस्त स्टॉफ आदि की उपस्थिति रही।