24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में बच्चों के सामने शिक्षक ने प्रिंसिपल को पीटा

शासकीय माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांग प्रिंसिपल को टीचर ने पीटा...

2 min read
Google source verification
seoni.jpg

सिवनी. सिवनी के लखनादौन थाना क्षेत्र के सहसना गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षक ने विद्यार्थियों के सामने ही अपने विद्यालय के प्रधानपाठक की पिटाई कर दी। घायल प्रधानपाठक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित प्रधानपाठक का कहना है कि 5वीं-8वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर वो शिक्षक से बात कर रहे थे इसी दौरान शिक्षक ने विवाद शुरु कर दिया और स्कूल के बच्चों के सामने ही उनके साथ मारपीट की।

ये है पूरी घटना
लखनादौन थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रधानपाठक दिव्यांग हरप्रसाद पाराशर ने शिक्षक महेश राठौर के विरूद्ध शिकायत की है। जिसके अनुसार सहसना के माध्यमिक शाला में हरप्रसाद पाराशर बतौर प्रधानपाठक पदस्थ हैं। शनिवार को 5वीं, 8वीं की परीक्षा का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान परीक्षा सम्बंधी काम को लेकर प्रधानपाठक पाराशर शिक्षक महेश राठौर से चर्चा कर रहे थे। जिससे शिक्षक राठौर इस कदर भड़क गए कि उनके साथ विवाद करते हुए मारपीट करते हुए धक्का देकर गिरा दिया। मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीचबचाव करते घायल प्रधानपाठक को उपचार के लिए अस्पताल लाया। प्रधानपाठक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें- जिस पति को छोड़कर 'आशिक' के साथ भागी थी पत्नी, मुश्किल वक्त में वही आया काम


कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा पत्र
लखनादौन विकासखण्ड के जनशिक्षा केन्द्र सिहोरा अंतर्गत सहसना के शासकीय विद्यालय में हुआ यह घटनाक्रम शिक्षकों और आमजनों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को पत्र के माध्यम से विद्यालय में हुई मारपीट की सूचना दे दी है। बताया कि 5वीं, 8वीं परीक्षा के दौरान शिक्षकों, विद्यार्थियों के सामने मारपीट की गई है। इससे परीक्षा भी प्रभावित रही। इस मामले में शिक्षक के साथ उसके भाई के होने की बात भी कही गई है।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा