वन सुरक्षा समिति कुम्हड़ा के सदस्यों ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे के लगभग सूचना दी कि रिजर्व क्षेत्र 504 में फोरव्हीलर के माध्यम से सागौन की तस्करी की जाएगी। इस सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी बीएल पाल ने अपने सहायक जेपी राहंगडाले दुधिया, इंद्रजीत परते छींदा, अखलेश सरोते कुम्हड़ा, घनश्याम बंसकार, कमलेश सोलंकी, एमएस भिलाला, राजेश बैगा, वनरक्षकों के साथ वन सुरक्षा समिति कुम्हड़ा के राजकुमार सिंगराहा सतेन्द्र कुंजाम, दूजे लाल साहू, अशोक पंद्रे, बालकराम, मुकेश मरकाम, जुगराज उइके, विनोद बंजारा, निजाम उइके एवं मप्र शासन की 100 डायल वाहन दल को लोकेशन बताकर सर्चिंग की गई।