20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो कार से सागौन की लकड़ी बरामद

जंगल में घेराबंदी के बावजूद तस्कर फरार हो गए, हालांकि दो कार और सागौन के लट्ठे बरामद किए गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

mithilesh dubey

Feb 11, 2016


सिवनी. जिले के वन क्षेत्र से अवैध कटाई, तस्करी के मामले थम नहीं रहे। केवलारी क्षेत्र के इमारती सागौन के जंगलों से आधी रात सागौन की तस्करी का एक मामला सामने आया है। जंगल में घेराबंदी के बावजूद तस्कर फरार हो गए, हालांकि दो कार और सागौन के लट्ठे बरामद किए गए हैं।

डायल 100 की ली मदद

वन सुरक्षा समिति कुम्हड़ा के सदस्यों ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे के लगभग सूचना दी कि रिजर्व क्षेत्र 504 में फोरव्हीलर के माध्यम से सागौन की तस्करी की जाएगी। इस सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी बीएल पाल ने अपने सहायक जेपी राहंगडाले दुधिया, इंद्रजीत परते छींदा, अखलेश सरोते कुम्हड़ा, घनश्याम बंसकार, कमलेश सोलंकी, एमएस भिलाला, राजेश बैगा, वनरक्षकों के साथ वन सुरक्षा समिति कुम्हड़ा के राजकुमार सिंगराहा सतेन्द्र कुंजाम, दूजे लाल साहू, अशोक पंद्रे, बालकराम, मुकेश मरकाम, जुगराज उइके, विनोद बंजारा, निजाम उइके एवं मप्र शासन की 100 डायल वाहन दल को लोकेशन बताकर सर्चिंग की गई।

माल जब्त, मामला कायम

बताया जाता है कि इसमें एक कार छत्तीसगढ़ पासिंग की है और दूसरी सिवनी जिले की। इन कंडम गाडिय़ों में रात के अंधेरे में जंगल से इमारती सागौन की तस्करी हो रही थी। दोनों वाहनों को जब्त करके पीओआर क्रमांक 28979/10 में 26261 रुपए कीमत की एवं पीओआर क्रमांक 38979/11 में 24672 रुपए कीमत की इमारती सागौन बरामदगी की कार्रवाई की गई है। दोनों वाहन रेंज ऑफिस में खड़े किए गए हैं।

भनक लगते ही भागे तस्कर

वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि जंगल में चारों तरफ से घेराबंदी होने की भनक लगते ही लकड़ी तस्कर मौके पर ही अपने दोनों चारपहिया वाहनों को छोड़कर भाग गए। मौके पर मिले वाहन क्रमांक एमपी 22 सीए 0873 सफेद कार से 6 नग, सीजी 04बी 6861 कार से इमारती सागौन 6 नग, इसी तरह 12 नग लट्ठे बरामद किए गए हैं। केवलारी-उगली के जंगल में बड़ी तादाद में ठूंठ भी लम्बे समय से हो रही कटाई को उजागर कर रहे हैं।