19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरियों को दी सलाह

राष्ट्रीय किशोर दिवस का हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

image

manish tiwari

Jan 27, 2016


सिवनी.
शहरीय सिवनी परियोजना महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहीद वार्ड में राष्ट्रीय किशोर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में किशोरियों को एनीमिया रोकथाम के लिए नीली टेबलेट का सेवन करने की सलाह दी गई। परामर्शदाता आरजू विश्वकर्मा ने माहवारी के संबंध में, माहवारी स्वच्छता के संबंध में तथा सेनेटेरी नेपकिन उपयोग करने की सलाह दी गई। इसके साथ ही किशोरियों को नि:शुल्क सेनेटेरी नेपकिन जिला अस्पताल के कक्ष क्रमांक 41 से प्राप्त करने तथा हर माह माहवाली में सेनेटेरी नेपकिन उपयोग करने की समझाइश दी गई।
गर्भनिरोधक साधनों का इस्तेमाल का सही तरीका बताया। परामर्शदाता फौजिया अंजुम ने यौन रोगों के विषय में बताया गया कि किशोरियों ने सफेद पानी की समस्या होने पर फौजिया अंजुम ने अस्पताल आकर महिला चिकित्सा से परामर्श लेने की सलाह दी गई। किशोरियों ने रैली भी निकाली। रैली में शामिल युवतियों ने कन्या भ्रूण हत्या बंद करो, बेटी बचाओ के नारे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान पर्यवेक्षक उषा व कविता दुबे ने किशोरियों को उनकी परेशानियों के निराकरण के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें

image