सिवनी. धूमा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लिंगपानी में 35 वर्षीय एक किसान ने अपने ही खेत में लगे महुआ के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीण की मौत में उस समय गांव में और भी ज्यादा हड़कम्प मच गया जब शव के हाथ में कुछ लोगों के नाम लिखा पाया।
एएसआई एलएस ठाकुर ने इस मामले में बताया कि गांव लिंगपानी निवासी परमलाल झारिया पिता परमेश्वर झारिया (35) मंगलवार को सुबह नौ बजे घर से बिना बताए निकल गया था। एक घण्टे बाद जब वह घर नहीं लौटा तो पुत्र देवेन्द्र झारिया गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित खेत पहुंचा जहां अपने पिता को खेत में लगे महुआ के पेड़ में फांसी में झूलता पाया। इसकी सूचना चाचा व अपने परिजनों व पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। जहां सबसे चौकाने वाली बात सामने यह आई कि मृतक ने अपने हाथ में पांच लोगों के नाम लिख रखा था। वहीं परिजनों ने बताया कि परमलाल ने अपने हाथ में कालीराम, जतोबाई व अन्य तीन लोगों के नाम पेन से लिख रखा है। सभी के नाम स्पष्ट व बड़े-बड़े अक्षरों से लिखा है। नाम लिखने के पीछे कारण व मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयारकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परमलाल की मौत के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है।