. बुधवार की सुबह एक हादसे में जहां जंगल में चरने के लिए गए तीन मवेशियों की मौत हो गई। दरअसल चरवाहा मवेशियों को चराने के लिए जंगल की ओर लेकर गया हुआ था। इसी समय अचानक बिजली का तार टूटकर मवेशियों के ऊपर गिर गया जिससे तीन मवेशियों ने तार की चपेट में आने से दम तोड़ दिया वहीं चरवाहे की सूझ-बूझ से बाकी के मवेशी बचा लिए गए। इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है।