20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली का तार टूटने से मवेशियों की मौत

तीन मवेशियों ने तार की चपेट में आने से दम तोड़ दिया वहीं चरवाहे की सूझ-बूझ से बाकी के मवेशी बचा लिए गए। इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

manish tiwari

Sep 14, 2016

electric pole

electric pole


सिवनी
. बुधवार की सुबह एक हादसे में जहां जंगल में चरने के लिए गए तीन मवेशियों की मौत हो गई। दरअसल चरवाहा मवेशियों को चराने के लिए जंगल की ओर लेकर गया हुआ था। इसी समय अचानक बिजली का तार टूटकर मवेशियों के ऊपर गिर गया जिससे तीन मवेशियों ने तार की चपेट में आने से दम तोड़ दिया वहीं चरवाहे की सूझ-बूझ से बाकी के मवेशी बचा लिए गए। इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

बुधवार की सुबह रोज की तरह नएगांव गांव के मवेशियों को लेकर जा रहे चरवाहा जब नएगांव और दिवारी के जंगल के पास पहुंचा तो आग चल रहे मवेशियों पर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा। इसकी चपेट में आते ही मौके पर हुकुम ङ्क्षसह के एक नाटे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद वहां पर पहुंची महेश और मिही लाल की दो बकरियां भी बिजली के झटके की चपेट में आ गई और दम तोड़ दिया। जिसके बाद चरवाहे ने सूझबूझ दिखाते हुए पहले तो बाकी मवेशियों को वहां से हटाया।