. जिले में अराजक यातायात का एअक नमूना एक बार फिर देखने को मिला जब चालक के कंट्रोल से बाहर हो जाने के कारण हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं चार-पांच अन्य लोग घायल हो गए। बालाघाट से इंदौर जा रही बस क्रमांक एमपी 04 पीए 1323 बरघाट के ग्राम बहरई मे अनियंत्रित होकर धनई नाले के पुल के पास बहक गई। ड्राइवर मोड़ पर नियंत्रित नहीं रखा सका और गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक के किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे के समय इसकी स्पीड सौ किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास थी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं चार-पांच अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर 108 और 100 डायल को फोन किया लेकिन दोनों वाहन काफी देर तक नहीं आए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने साधनों से घायलों को बरघाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। हादसे के लगभग एक घंटे के 100 डायल मौके पर पहुंची तबतक वहां से सभी घायल रवाना हो चुके थे। लगभग दो घंटे बाद तक 108 नहीं पहुंच पाई। पिछले दिनों बरघाट क्षेत्र में इसी तरह समय पर सहायता न मिलने के कारण बाइक पर महिला को ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई थी। इस मामले की गूंज राष्ट्रीय स्तर पर भी हुई थी लेकिन उसके बाद भी रवैया जस का तस है।
अस्पताल में नदारद था स्टाफ
हादसे की जानकारी मिलने के बावजूद बरघाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिस वक्त घायलों को लेकर लोग पहुंचे कोई भी
मौजूद नहीं था। आनन-फानन में संबंधितों को बुलवाकर इलाज कराया गया। ये हुए घायल