20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियरों को फेल किया पंचायत ने…

लोहे के सरिए के बजाए बांस में ढाल देते हैं लैंटर

2 min read
Google source verification

image

manish tiwari

Jul 08, 2017

patrika

patrika


सिवनी
. जनपद सिवनी के कान्हीवाड़ा क्षेत्र के गांवों में पंचायतों के द्वारा शौचालय निर्माण में व्यापक गोलमाल किया गया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अब तक अधिकारियों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे ग्रामीम निराश हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र की मोरडोंगरी ग्राम पंचायत के टिकारी गांव में शौचालयों के निर्माण में व्यापक अनियमितताएं बरती गई हैं। ग्रामीणों की शिकायत हैं कि इस बारे में बार बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में जब पत्रिका टीम ने गांव का दौरा किया तो ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनाई।

बांस की खप्पचियों में बना दिया शौचालय

गांव में लगभग हर घर में पंचायत ने शौचालयों का निर्माण किया है। ग्रामीणों का कहना है कि लोगों के घरों में शौचालय बनाने के लिए पंचायत के रोजगार सहायक सचिव आधी राशि की मांग करते है। शौचालयों के निर्माण में भी कई गड़बडिय़ां की गई हैं। कई घरों में शौचालयों की इमारत तो बना दी गई है लेकिन कहीं छत नहीं है तो कहीं शौचालय के टैंक में ही लैंटर नहीं ढाला गया है। गांव में कई शौचालयों में बांस के टुकड़े बिछाकर लैंटर कर दिया गया है। बगैर लोहे के ये शौचालय कितने दिन टिकेंगे कहना मुश्किल है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत कर्मी की बात न मानने पर लोगों को महीनों इधर से उधर भटकाया जाता है। गांव के अब्दुल समी पिता हमीद खान, नौशाद बी पति रशीद खान और मो शाबिर पिता शफीक खान ने बताया कि उनकी राशि साल भर बाद भी खाते में नहीं आई है।

गांव में कई शौचालयों के टैंक के ऊपर छत नहीं ढाली गई है जिसके कारण गंदगी एक छोटे से चैंबर में खुले में जमा हो रही है। जिसकी बदबू और मच्छर-मक्खी घरों में प्रवेश कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घर में शौचालय होने के कारण वे बाहर खुले में भी नहीं जा पा रहे हैं। इन शौचालयों में शोक पिट नहीं बनाया गया है। ग्रामीणों ने घरों के पास बने शौचालयों में किसी तरह के हादसे को रोकने के लिए इन टैंकों के आसपास झाड़ी लगा दी है।

इन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई, सीईओ जिला पंचायत से लेकर सीएम हैल्प लाइन तक में गुहार लगाई है लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई है। गांव के युनूस खान, धीरन सिंह, इस्ताक खान, ओमलाल, राम प्रसाद कुमरे, रशीद खां आदि ने बताया कि इस तरह के अन्य कई कामों में व्यापक अनियमितताएं बरती गई हैं।

वहीं इस शिकायत के बारे में जब ग्राम पंचायत के सचिव संतोष डोंगरे से बात की गई तो उनका कहना था कि वे अस्पताल में हैं और इस बारे में कुछ नहीं कह पाएंगे।