इन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई, सीईओ जिला पंचायत से लेकर सीएम हैल्प लाइन तक में गुहार लगाई है लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई है। गांव के युनूस खान, धीरन सिंह, इस्ताक खान, ओमलाल, राम प्रसाद कुमरे, रशीद खां आदि ने बताया कि इस तरह के अन्य कई कामों में व्यापक अनियमितताएं बरती गई हैं।