
कार्यालय भवन चकाचक, जब शौचालय पहुंचे तो...
सिवनी. जनपद पंचायत कार्यालय छपारा का हाल ही के दिनों में रंग रोगन किया गया है। बाहर से जनपद कार्यालय का भवन रंग रोगन कराने के चलते चकाचक नजर आ रहा है, लेकिन वहीं जनपद कार्यालय के शौचालय गंदगी का शिकार हो रहे हैं, जिस ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बताया जाता है कि जनपद पंचायत कार्यालय के मनरेगा शाखा कार्यालय में बने शौचालय गंदगी का शिकार है। जहां रोजाना जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने वाले 54 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव रोजगार सहायक अपने कामों के लिए पहुंचते हैं। जिन्हें शौचालय की गंदगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि स्वच्छता को लेकर जनपद कार्यालय में बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। स्वच्छता बनाए रखने को लेकर कई तरह के जनपद कार्यालय के द्वारा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जबकि कार्यालय के शौचालय गंदगी का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं जनपद कार्यालय के बाहर दीवारों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए तरह-तरह की चित्रकला भी बनाई गई है। हैरानी की बात तो यह है कि उसी कार्यालय के शौचालय गंदगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायत कार्यालय के कागजों में ही सिमट कर रह गया है यदि स्वच्छता की ओर ध्यान दिया जाता तो कार्यालय के शौचालय साफ होते जहां सरपंच सचिव रोजगार सहायक कार्यालय अपने काम से पहुंचने वाले लोगों को गंदगी का सामना करना नहीं पड़ता।
---
Published on:
03 Feb 2019 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
