जिले में कई जगहों पर स्कूलों की इमारतों की हालत काफी जर्जर बनी हुई है। ऐसा ही एक स्कूल पास के लखनवाड़ा में स्थित है जो तकरीबन 120 साल पुराना है। स्कूल की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि जरा सी बारिश होते ही छात्र और शिक्षक परेशान हो जाते हैं। किसी तरह छत पर पन्नी लगाकर कक्षाएं लगाई जाती हैं। इसकी इमारत काफी जर्जर हो चुकी है जिसकी दीवारें कभी भी गिर सकती हैं।