
मटके लेकर दफ्तर पहुंची महिलाओं ने कहा साहब पानी चाहिए, पढि़ए पूरी खबर
सिवनी. सरकार के द्वारा छपारा नगर वासियों की प्यास बुझाए जाने को लेकर दो करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसके बावजूद छपारा नगर में कई वार्डों मैं पानी की समस्या आज भी बनी हुई है। जलावर्धन योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने करोड़ों रुपए पाइप लाइन टंकी निर्माण इंटक वेल निर्माण और वार्डों में पाइप लाइन विस्तार का काम किया है। जिसने कई वार्डों में पाइपलाइन तो डाली गई है परंतु उस पाइप लाइन में आज तक पानी नहीं पहुंच पाया है। जिस वजह से आज भी वार्ड वासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
शुक्रवार को तकिया वार्ड धोबी मोहल्ला की दर्जनों महिलाएं तपती धूप में अपने साथ खाली मटका लेकर जनपद पंचायत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंची। महिलाओं ने खरी खोटी सुनाई और बताया कि सालों पूर्व पाइपलाइन तो डाली गई पेयजल सप्लाई के लिए परंतु आज भी उस लाइन में पानी नहीं आ रहा है। वार्ड के लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। एक हैंडपंप के सहारे दूर से पानी ला रहे हैं। संबंधित विभाग और ग्राम पंचायत ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने एक आवेदन देकर कहां है कि उनके वार्ड में कम से कम एक हैंडपंप खुदवा दिया जाए, जहां उनको पानी के लिए भटकना ना पड़े। गौरे तलब है शुक्रवार को छपारा लोकसेवा संस्कृति विभाग कार्यालय में नवागत एसडीओ एससी नाग ने अपना प्रभार संभाला था तभी पानी की समस्या को लेकर महिलाएं कार्यालय में खाली मटके लेकर पहुंच गई। पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं को आश्वस्त कराया कि उनके प्रभाव संभालने के बाद छपारा में अब पानी की समस्या नहीं आएगी। हम हर स्तर की कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में पानी की समस्या से निजात दिलाएंगे और उनका आवेदन लेकर कहा कि जल्द ही वार्ड में बोर खनन कराया जाएगा। जिससे पानी से निजात मिल सकेगी।
Published on:
27 May 2018 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
