
#CG Board Exam : उत्तर पुस्तिका में बदलाव के साथ 124 केंद्रों में 21374 ने दी परीक्षा
सिवनी. माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हायरसेकेण्डरी सर्टिफिकेट (बारहवीं) परीक्षा का आगाज शनिवार को हिन्दी विशिष्ट विषय के साथ हुआ। जिले में ७५ केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में १३८८७ परीक्षार्थी शामिल हुए।
२९३ की अनुपस्थिति रही -
परीक्षा कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए १४१८० परीक्षार्थियों की दर्ज संख्या थी, जिसमें से २९३ की अनुपस्थिति रही। परीक्षा के दौरान किसी भी केन्द्र मेें नकल प्रकरण नहीं बना है। जिले में सभी जरूरी इंतजामों के बीच उडऩदस्ता दल भी निरीक्षण पर लगाया गया है।
केन्द्रों में रखा नकल बॉक्स -
मण्डल के निर्देश अनुसार जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र अध्यक्ष कक्ष के समीप एक बॉक्स रखवाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि स्वेच्छा से नकल इस बॉक्स में रखें। परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों द्वारा इस बॉक्स में अपने साथ लाई गई किताब, कुंजी, चिट रखी जा रही हैं। जिले में ७५ केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में १३८८७ परीक्षार्थी शामिल हुए।
Published on:
02 Mar 2019 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
