नी. फरवरी महीने से जिले के करीब 30 हजार परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत सरकारी राशन दुकानों से गेहूं-चावल, शक्कर, नमक और कैरोसिन मिलना बंद हो सकता है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। मप्र खाद्य आपूर्ति विभाग ने आधार से राशन कार्ड लिंक नहीं कराने वाले परिवारों को 31 जनवरी तक आधार कार्ड की जानकारी अपनी समग्र आईडी में लिंक कराने का अंतिम अवसर दिया है। यदि प्राथमिक और अन्त्योदय राशन कार्ड से जुड़े परिवारों ने अपने घर के सदस्यों की आधार और बैंक की जानकारी समग्र पोर्टल पर अपलोड नहीं कराई तो ऐसे परिवारों को फरवरी माह से मिलने वाला राशन का वितरण रोक दिया जाएगा। खाद्य आपूर्ति विभाग बचे परिवारों से लगातार अपना आधार समग्र आईडी से लिंक कराने की समझाइश दे रहा है।