22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

बोर्ड परीक्षा शुरु होने में तीन दिन बाकी, प्रश्नपत्र पहुंचे थाने

थानों में विशेष ताले में बंद रहेंगे प्रश्नपत्र, मंडल रखेगा निगरानी

Google source verification

सिवनी. एमपी बोर्ड की परीक्षा शुरु होने में अब तीन दिन बाकी हैं। एक मार्च से 10वीं और दो मार्च से 12वीं की परीक्षा शुरु होना है। परीक्षा के लिए जिले के सभी थानों में गोपनीय सामग्री (प्रश्नपत्र) पहुंचा दिए गए हैं। इधर परीक्षा के लिए निर्धारित हुए 82 केन्द्रों पर सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा में जिला व ब्लॉक स्तर के उडऩदस्ता दल की विशेष निगरानी रहेगी।
खास ताले में बंद रहेगी गोपनीय सामग्री
बोर्ड परीक्षा के गोपनीय सामग्री (प्रश्नपत्र) की पेटी इस वर्ष एक खास ताले से बंद रहेगी। यह ताला सिर्फ उसी चाबी से खुलेगा जिससे इसे बंद किया गया है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि पिछले शैक्षणिक सत्र में लखनादौन परीक्षा केन्द्र की गोपनीय सामग्री की पेटी को दूसरी चाबी से किसी अन्य परीक्षा केन्द्र के कर्मी ने खोलकर प्रश्नपत्र ले जा लिए थे। जिससे कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, डीइओ तक हड़कम्प मच गया था। लापरवाही बरतने के मामले में सहायक केन्द्र अध्यक्ष को निलंबित किया गया था। इस वर्ष आयोजित हो रही 10वीं, 12वीं की परीक्षा में कोई चूक न हो जाए, इसके लिए मण्डल ने गोपनीयता और सुरक्षा के लिए पहले से ज्यादा प्रबंध किए हैं।
दूसरे दिन 47 केन्द्रों के लिए भेजी गोपनीय सामग्री
जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे ने बताया कि बोर्ड के निर्देशन में समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी से शनिवार को 47 परीक्षा केन्द्र के लिए गोपनीय सामग्री परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष, सहयोगी कर्मचारियों के सुपुर्द की गई है। बताया कि सिवनी, कुरई, बरघाट, अरी, केवलारी, पलारी, उगली, कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के लिए गोपनीय सामग्री बांटी गई हैं। इससे एक दिन पूर्व शुक्रवार को 35 केन्द्र के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण हुआ था। जिसे कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में पेटी में विशेष ताला लगाकर सीलबंद कर विशेष वाहन व सुरक्षा कर्मी की मौजूदगी में सम्बंधित थाना भेजा गया है। समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से व्यवस्थित गोपनीय सामग्री वितरण में प्राचार्य एससी सिंह, परीक्षा समन्वयक पीपी पाण्डे, एसएस विश्वकर्मा सहित अन्य कर्मियों का सहयोग रहा।